मांझी में लू लगने से महिला समेत तीन की गयी जान
थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में लू लगने के कारण एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना मांझी नगर पंचायत के मियांपट्टी की है.
मांझी.
थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में लू लगने के कारण एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना मांझी नगर पंचायत के मियांपट्टी की है. जहां एक महिला लू लगने से बेहोश हो गयी. जिसे मांझी सीएचसी में लाया गया तथा बाद में चिकित्सकों ने उसे चिंताजनक हालत में छपरा रेफर कर दिया. हालांकि छपरा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शुक्रवार को शव घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गयी. मृतका मियांपट्टी निवासी शमसुद्दीन मियां की पुत्री बेबी खातून उम्र 25 वर्ष बतायी जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को अपनी मां नजमा खातून के साथ बेटी बेबी खातून सुघर छपरा से दोपहर में घर लौट रही थी, तभी रास्ते में उन्हें चक्कर आ गया और दोनों कुंअर टोली के समीप चकरा कर गिर पड़ी. सूचना मिलने पर ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें मांझी सीएचसी में लाया गया गया. शुक्रवार को शव पहुंचते ही चीख पुकार मच गयी एवं देखने वालों की भी उमड़ पड़ी. उधर शुक्रवार को ही मांझी नगर पंचायत के चैनपुर गांव निवासी अमरनाथ यादव उम्र 45 वर्ष की लू लगने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि मृतक मांझी चट्टी स्थित अपनी दुकान पर बैठा था तभी अचानक उसे चक्कर आ गया तथा वहीं पर गिरकर बेहोश हो गया. दुकानदारों ने उसे आनन फानन में मांझी सीएचसी पहुंचाया जहां. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. तीसरी घटना मांझी के धरहरा गांव की है. जहां बीते गुरुवार की दोपहर पैदल आ रहे भरत प्रसाद उम्र 50 वर्ष अचानक गिरकर बेहोश हो गये तथा उल्टी होने लगी. बाद में दुकानदारों द्वारा मांझी सीएचसी में लाये जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मांझी में लू लगने से तीन लोगों की मौत की खबर के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.तीन डिग्री कम हुआ पारा, लेकिन धूप से राहत नहीं : छपरा.
गुरुवार की देर रात जिले में तेज रफ्तार में हवा चली. वहीं शुक्रवार की सुबह कुछ इलाकों में बादल छाये रहने की सूचना भी मिली. जिस कारण तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखी गयी. गुरुवार को दिन भर जहां काफी अधिक गर्मी रही थी. पारा 43 डिग्री को पार कर गया था. वहीं शुक्रवार को पारा अधिकतम 40 डिग्री रहा. ऐसे में दो से तीन डिग्री पारा कम होने से लोगों को गर्मी से हल्की राहत जरूर मिली है. लेकिन धूप का असर अभी भी जारी है. शहर में भी दिन में कुछ समय के लिए बादल थे. लेकिन दोपहर बाद से फिर से कड़ी धूप निकल गयी. हालांकि धूप के साथ हवा भी चल रही थी. जिस कारण उमस नहीं हो रहा था. बीते कुछ दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को बाजारों में भी चहल-पहल अधिक देखी गयी. खासकर ग्रामीण क्षेत्र से खरीदार शहर के प्रमुख बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंचे थे. यात्री पड़ाव पर भी चहल-पहल देखी गयी. गर्मी से थोड़ी राहत मिलते ही सदर अस्पताल में भी मरीज की संख्या में बढ़ोतरी हुई. पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्र से ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या घट गयी थी. लेकिन शुक्रवार को ओपीडी में सुबह 8:30 बजे ही रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी कतार देखी गयी. चाइल्ड वार्ड में भी अभिभावक अपने बच्चों को इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे. जिला प्रशासन के निर्देश पर इस समय सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. जिससे बच्चों को राहत मिली है. लोगों का मानना है कि अभी गर्मी और अधिक बढ़ेगी. जिस कारण लोग एहतियात बरत रहे हैं. राहत व बचाव के लिए लोग अलग-अलग इंतजाम कर रहे हैं. शहर के सलेमपुर के इलेक्ट्रॉनिक मंडी में एसी, कूलर फ्रिज, पंखा आदि की बिक्री बढ़ गयी है. वहीं शीतल पेय पदार्थ की भी डिमांड इन दोनों अधिक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है