दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग जख्मी, बाइक सवार भी घायल

रविवार की सुबह दो कार के बीच टक्कर हो गयी. जिसमें कार में सवार लोग आंशिक रूप से जख्मी हुए. वहीं कार की चपेट में आने से बाइक से जा रहे दो दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:20 PM

छपरा, जलालपुर. एनएच 531 छपरा-सीवान मेन रोड पर कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव के नजदीक रविवार की सुबह दो कार के बीच टक्कर हो गयी. जिसमें कार में सवार लोग आंशिक रूप से जख्मी हुए. वहीं कार की चपेट में आने से बाइक से जा रहे दो दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हुए. जिन्हें इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा की ओर से स्विफ्ट डिजायर कार आ रही थी. जिसका रफ्तार काफी अधिक थी. वहीं सीवान की ओर से एकमा बाजार से शादी के बाद वर-वधु को लेकर एक कार लौट रही थी. दोनों की टक्कर बसडीला के पास हुई. स्विफ्ट की स्पीड अधिक थी जो टक्कर के बाद सड़क से जा रहे बाइक से टकरा गयी. जिससे बाइक पर जा रहे दंपत्ति घायल हो गये. वहीं स्विफ्ट के चालक को भी हल्की चोट आयी है. वहीं दूसरी ओर से आ रहे कार में बैठे वर वधू आंशिक रूप से जख्मी हुए है. कोपा थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

अनियंत्रित कार ने ऊंट को मारी ठोकर

परसा. स्थानीय थाना क्षेत्र के तितिरा गांव के समीप ऊंट को अनियंत्रित कार ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे ऊंट का पीछे का पैड़ बुरी तरह से टूट गया. मौका का लाभ उठाते हुए कार पर सवार सभी लोग वाहन छोड़ फरार हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को डेरनी थाना क्षेत्र के पोझी गावं में बारात में शामिल होने के लिए ऊंट गया था. द्वार पूजा कर घर लौटने के क्रम में परसा थाना क्षेत्र के तीतिरा गांव के समीप पीछे से तेज और अनियंत्रित वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे ऊंट का पिछला पैड़ टूट गया और ऊंट पूर्ण रुप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही ऊंट मालिक पहुंच कर ऊंट की स्थिति को देखा. घटना को लेकर उंट मालिक पुलिस से मुलाकात कर आगे की करवाई और सहयोग की मांग किया. घटना की सूचना मिलते ही परसा पुलिस घटना स्थल पहुंची और घटना की जानकारी लिया. वहीं पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाने लेकर आ गई.

Next Article

Exit mobile version