Chhapra News : एकमा में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग हुए घायल

chhapra news : एकमा प्रखंड क्षेत्र घटित तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक छात्रा समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 10:00 PM

एकमा . एकमा प्रखंड क्षेत्र घटित तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक छात्रा समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताया जा रहा है. छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एन एच 531पर एकमा थाना क्षेत्र के माने मठिया गांव के समीप एक तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक किशोरी घायल हो गयी. ठोकर मारने बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई और बाइक चालक भी घायल हो गया. आसपास के लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को निजी वाहन से लाकर एकमा सामुदायिक में भर्ती कराया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एकारी गांव की छात्रा रिया कुमारी ट्यूशन पढ़कर पैदल अपने घर जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार से एकमा की ओर से माने गांव स्थित अपने घर जा रहे बाइक के चालक छठ्ठू कुमार ने छात्रा को ठोकर मार दिया. ठोकर मारने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी और बाइक चालक छठ्ठू कुमार भी घायल हो गया. वहीं दूसरी ओर मुख्य मार्ग पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक चालक ने पीछे से चपरैठा गांव निवासी बुजुर्ग अर्जुन ठाकुर को ठोकर मार दिया. बाइक की ठोकर से अर्जुन ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाइक चालक मौके से फरार हो गया. उधर मांझी- बरौली सड़क एस एच 96 पर नगर पंचायत एकमा बाजार क्षेत्र के गंजपर गांव में सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार ऑटो की ठोकर से गंजपर गांव के निवासी युवक मुकेश चौधरी घायल हो गये. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया. चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल अर्जुन ठाकुर और मुकेश चौधरी को बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

रहस्यमय ढंग से लापता छपरा का स्वर्ण व्यवसायी गुजरात से बरामद

छपरा. बीते 21 अगस्त को पटना से छपरा लौटने के क्रम में गड़खा से रहस्यमय ढंग से लापता छपरा शहर के साहेबगंज बुटनबाड़ी के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी सचिन कुमार को पुलिस ने गुजरात के जामनगर से बरामद कर लिया है. डीएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा गड़खा व नगर थाने में प्राथमिक की दर्ज करायी गयी थी. जिसके आधार पर पुलिस लगातार लापता व्यवसायी के परिजनों से पूछताछ कर रही थी. कॉल रिकॉर्ड के आधार पर तलाशी की जा रही थी. हालांकि डीएसपी ने कहा कि जामनगर से बारामदगी के बाद व्यवसायी को छपरा लाने में दो दिनों का समय लगेगा. छपरा आने के बाद इस संदर्भ में पत्रकार वार्ता आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी जायेगी. उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यवसायी के गायब होने में उसी की भूमिका बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई मार्केट के लोगों का रुपया व्यवसायी के पास जमा है. जिसे अपने पास रखकर वह गुप्त रूप से गुजरात में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहा था. उसकी पत्नी को भी इस बात की जानकारी पहले से थी. व्यवसायी की बारामदगी के बाद उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है. उक्त व्यवसायी 21 अगस्त को पटना से लौटने के क्रम में गड़खा से रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था. उसी दिन इसकी सूचना गड़खा थाना की पुलिस को दी गयी थी. वहीं गुमशुदगी का रिपोर्ट भी दर्ज कराया गया. गड़खा में उसकी तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में भी देखी गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की. लेकिन सचिन की कोई जानकारी हाथ नहीं लग सकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version