Chhapra News : मेथवलिया चौक फोरलेन मार्ग पर आपस में टकराकर तीन ट्रक पलटे, एक चालक की गयी जान

Chhapra News : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया चौक फोरलेन मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां तीन ट्रकों की टक्कर में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:04 PM

छपरा/डोरीगंज. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया चौक फोरलेन मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां तीन ट्रकों की टक्कर में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक चालक की पहचान सारण जिले के एकमा थानांतर्गत गंगवा टोला बदरजीवी गांव निवासी सकचन मांझी के 30 वर्षीय पुत्र अशोक मांझी के रूप में की गयी है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अशोक मांझी हाजीपुर बिस्किट कंपनी से डीसीएम ट्रक पर बिस्किट लादकर माल डिलीवरी के लिए निकाला था. जहां बुधवार की रात्रि मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेथवलिया गांव के समीप फोरलेन पर तीन ट्रकों आपस में टक्कर हो गयी. जिस ट्रक ने टक्कर मारी उसमें बालू लदा था. इस दुर्घटना में बिस्किट लदे डीसीएम चालक की मौत मौके पर हुई है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र हाजीपुर बिस्किट कंपनी से ट्रक पर बिस्किट लोड कर डिलीवरी देने के लिए जा रहा था, तभी मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेथवलिया गांव के समीप सड़क पर तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हुई, जिसमें उसके बेटे की मौत हुई है. घटना बुधवार रात्रि करीब साढ़े नौ बजे की बतायी जा रही है.

बिस्किट लदे ट्रक को बालू लदे ट्रक ने मारी टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मेथवलिया चौक से करीब 150 मीटर पूरब फोरलेन मार्ग पर दो ट्रके पहले से खड़ी थीं. इनमें बिस्किट, स्नैक्स और कुरकुरे के कार्टन लदे हुए थे और जिनके चालक भी गाड़ी में ही मौजूद थे. इसी दौरान मेहिया फ्लाइओवर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर बिस्किट लदे ट्रक से टकराया और फिर दूसरे खड़े ट्रक को ठोकर मारते हुए सड़क से करीब 20 फीट नीचे गहरी खायी में जा गिरा. वहीं इस हादसे में बिस्किट लदा एक ट्रक सड़क पर ही पलट गया. जबकि दूसरी ट्रक खाई में गिरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. हादसे के दौरान एक ट्रक का चालक ट्रक के नीचे दब गया. पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर मौके पर जेसीबी मंगाकर चालक को बाहर निकाला. लेकिन अफसोस, चालक की जान बचायी नहीं जा सकी. दूसरी दो ट्रकों के चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version