तरैया. थाना क्षेत्र के परौना गांव में गढ्ढ़े में जमे पानी में डूबने से एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी है. मृतक उत्तम कुमार शर्मा का तीन वर्षीय पुत्र देवांश कुमार है. पड़ोसियों ने बताया कि बच्चा शुक्रवार की दोपहर घर के बाहर दरवाजे पर खेल रहा था. तभी खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया. जब दो घंटे तक खेल कर वापस घर नहीं लौटा तो परिजन बच्चे को खोजने लगे. उसी क्रम में बच्चा घर के बगल में स्थित एक गढ्ढ़े की पानी में डूबा हुआ मिला. पड़ोसियों का मानना है कि बच्चा खेलने के क्रम में उक्त गढ्ढ़े में चला गया होगा. जिससे उसमें डूब गया होगा. बच्चे को पानी से निकाल कर परिजन उसे बेहोश समझकर आनन- फानन में रेफरल अस्पताल तरैया लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मां गुड़िया देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. पिता परिवार के जीविकोपार्जन के लिए घर से बाहर रहते है.
24 लीटर देसी शराब के साथ आठ धंधेबाज गिरफ्तार
तरैया. शुक्रवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 24 लीटर देसी शराब के साथ आठ धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों में जैथर का शौकत अली, धामा परसा का शिवरसन महतो,चैनपुर खराटी के लालबाबू मांझी, पुजन मांझी, जयलाल मांझी, मिथलेश नट, कन्हैया महतो व रामपुकार राम शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है