saran news. डेंगू से निबटने के लिए नगर निगम ने शुरू करायी फाॅगिंग

छपरा नगर निगम क्षेत्र में डेंगू रोग का प्रकोप में बढ़ रहा है. अब तक आधा दर्जन लोग संक्रमित हो चुके हैं

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:37 PM

छपरा. छपरा नगर निगम क्षेत्र में डेंगू रोग का प्रकोप में बढ़ रहा है. अब तक आधा दर्जन लोग संक्रमित हो चुके हैं. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम ने बुधवार से शहर में मच्छर को कम करने के लिए फाॅगिंग शुरू कर दी है. पूरे जिले की बात कर तो जिले में डेंगू से तीन दर्जन से अधिक व्यक्ति पीड़ित है. जिसमें सबसे अधिक शहर के लोग है. प्रभारी नगर आयुक्त अजीत कुमार ने मुख्य सड़क और वार्ड की गलियों के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है. उन्होंने सफाई नोडल पदाधिकारी, सफाई एवं मुख्य सफाई निरीक्षक को सभी वार्डों में फॉगिंग कराने के साथ ही नालियों में केमिकल का छिडकाव एवं सघन रूप से फागिंग कराने का निर्देश दिया है. वार्ड की गलियों में लगातार एक सप्ताह तक अभियान चलेगा, जबकि मुख्य सड़कों के लिए हर दिन अलग-अलग टीम बनायी गयी है. फॉगिंग अभियान की सफलता के लिए वार्ड सुपरवाइजर और नगर निगम के लिए दो स्वच्छता पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. यह प्रतिदिन की रिपोर्ट नगर आयुक्त को देंगे. डेंगू के लार्वा को मारने के लिए नगर निगम लगभग एक दर्जन फागिंग मशीन को शहर में उतारा है. बताया तो यह भी जा रहा है कि फागिंग के साथ-साथ केमिकल का भी छिड़काव जरूर किया जायेगा. जिससे मच्छर के लार्वा को मारा जा सके. शहर में मच्छर का प्रकोप कम करने के लिए नगर निगम ने कई फाॅगिंग मशीन की खरीदारी की थी. लेकिन वे खराब हो गयीं. पार्षदों का आरोप था कि क्वालिटी वाली मशीनों की खरीदारी नहीं की गयी है, केवल कमीशनखोड़ी की गयी है. अब सभी वार्ड को एक-एक मशीन देने की मांग हो रही है, ताकि जरूरत के अनुसार पार्षद अपने क्षेत्र में फाॅगिंग करवा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version