8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवेश मार्गों पर लगने वाले जाम से निबटने के लिए बना प्लान, होगी मॉनीटरिंग

भगवान बाजार मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारियों तथा यातायात थाना को इस संदर्भ में विशेष गाइडलाइन जारी की

छपरा. शहर के प्रवेश मार्गों पर लगने वाले जाम से निबटने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. एसपी डॉ कुमार आशीष ने छपरा नगर, भगवान बाजार मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारियों तथा यातायात थाना को इस संदर्भ में विशेष गाइडलाइन जारी की है. शहर के सभी प्रवेश मार्गों की अब सुबह से लेकर देर रात तक विशेष मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया है. विदित हो कि शहर के भिखारी चौक, सांढा ओवर ब्रिज, नेवाजी टोला चौक मोड व ब्रह्मपुर पुल स्थित प्रवेश मार्गों पर आये दिन जाम की समस्या खड़ी हो रही है. बीते सोमवार की देर शाम भी शहर के सांढा ओवर ब्रिज से बाजार समिति तक एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया था, जिसे छुड़ाने के लिए पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी थी. सांढा ओवर ब्रिज के पास बस स्टैंड भी मौजूद है. यहां अक्सर जाम लगने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है. शहर में जिले के उत्तरी क्षेत्र से आने वाले वाहनों का यह प्रमुख प्रवेश मार्ग है. इसके अलावा भिखारी चौक के पास भी दिन में ट्रकों की आवाजाही के कारण अक्सर जाम की समस्या खड़ी हो रही है, जिस कारण स्कूली बच्चों व अन्य लोगों को काफी दिक्कत होती है. नेवाजी टोला चौक मोड़ महीने में आठ से 10 बार जाम की विकट समस्या से जूझते रहता है. इसके अलावा श्याम चौक से ब्रह्मपुर के बीच भी जाम से शहरवासियों को हलकान होना पड़ता है. मंगलवार को शहर के प्रेक्षा गृह में अपराध निरोध गोष्ठी में एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को जाम से निबटने के लिए विशेष एहतियात बरतने ने का निर्देश दिया था. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर भी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती किये जाने तथा प्रवेश मार्गों पर वनवे रूट कर सख्ती से अनुपालन कराये जाने के संदर्भ में भी गाइडलाइन जारी की गयी है. एसपी ने बताया कि पुलिसकर्मी बाइक से भी जाम वाले स्पॉट का समय-समय पर निरीक्षण करेंगे. वहीं, जाम लगने की स्थिति में अविलंब दूसरे चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों को वहां बुलाकर आवागमन सुचारू रूप से बहाल कराया जायेगा. प्रवेश मार्गों पर ओवरटेकिंग करने या जानबूझकर जाम की समस्या खड़ी करने वाले वाहन चालकों पर भी अब कड़ी कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें