Chhapra News : स्नातक पार्ट थर्ड का परीक्षा फॉर्म भरने की आज अंतिम तिथि

Chhapra News : स्नातक सत्र 2020-23 पार्ट थर्ड फाइनल इयर परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की आज अंतिम तिथि है. इसके लिए पूर्व में ही नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जिसके अनुसार सात से 19 अक्तूबर तक भरा जाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 9:35 PM

छपरा. स्नातक सत्र 2020-23 पार्ट थर्ड फाइनल इयर परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की आज अंतिम तिथि है. इसके लिए पूर्व में ही नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जिसके अनुसार सात से 19 अक्तूबर तक भरा जाना है. फॉर्म ऑफलाइन मोड में भरा जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सात से 19 अक्तूबर तक फॉर्म भरने की प्रक्रिया चलेगी. नवंबर के प्रथम सप्ताह तक मुख्य विषयों की परीक्षा आयोजित कराने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं प्रायोगिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन व केंद्र की लिस्ट जारी कर दी गयी है. जेपीयू के वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करेंगे. पूर्व की परीक्षा का अंकपत्र, प्रवेश पत्र तथा पंजीयन के साथ कॉलेज से सत्यापित कराना होगा. जिसके बाद निर्धारित शुल्क के साथ फॉर्म कॉलेज काउंटर पर जमा होंगे. स्नातक प्रतिष्ठा के लिए 990 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है. परीक्षा शुल्क के साथ मूल प्रमाणपत्र का शुल्क भी पहले ही जमा करा लिया जा रहा है. बिना पंजीयन के कोई भी फॉर्म स्वीकार नही किया जायेगा. वहीं जिन छात्रों का सत्र पूर्व की परीक्षा का अंकपत्र किसी कारण पेंडिंग है. वह फॉर्म के साथ एक शपथ पत्र देंगे. शपथ पत्र का फॉर्मेट बेवसाइट पर मौजूद है.

30 तक पूरी करा लेनी है प्रैक्टिकल परीक्षा

19 को फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया जायेगा. प्रायोगिक परीक्षा 30 अक्तूबर तक पूरी कर लेनी है. परीक्षा विभाग द्वारा प्रायोगिक परीक्षा के केंद्रों की लिस्ट भी जारी कर दी गयी है. इसके लिए प्रमंडल में कुल 12 केंद्र बनाये गये हैं. वहीं सारण जिला में राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, पीएन कॉलेज परसा तथा वाइएन कॉलेज दिघवारा को परीक्षा का केंद्र बनाया गया है.

प्रयोगशाला को दुरुस्त करने का निर्देश

कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर प्रायोगिक परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी कॉलेजों की प्रयोगशालाओं को भी अपडेट किया जा रहा है. प्रयोगशाला में जिन व्यवस्थाओं की कमी है. उसे पूरा कराया जा रहा है. कुलपति का स्पष्ट निर्देश है कि हर हाल में व्यवस्थित रूप से प्रैक्टिकल करना होगा. बिना प्रयोग कराये छात्रों को अंक देने की यदि सूचना मिलती है तो वैसे कॉलेज पर कार्रवाई भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version