लिस्ट में शामिल छात्रों के स्पॉट एडमिशन के लिए कल अंतिम मौका

स्नातक सत्र 2024-28 में जिन छात्र-छात्राओं ने स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन दिया था. उनका दाखिला तीन सितंबर तक कॉलेज में निर्धारित प्रक्रिया के तहत लिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:10 PM

छपरा.

स्नातक सत्र 2024-28 में जिन छात्र-छात्राओं ने स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन दिया था. उनका दाखिला तीन सितंबर तक कॉलेज में निर्धारित प्रक्रिया के तहत लिया जायेगा. रविवार की दोपहर तक सभी विषयों में नामांकन की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गयी. हालांकि अभी भी कई ऐसे आवेदक हैं. जिनका नाम लिस्ट में नहीं आया है. वैसे छात्र-छात्राएं असमंजस की स्थिति में हैं. इस संदर्भ में छात्र कल्याण विभाग के अध्यक्ष ने बताया कि स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत भी जो सीट बच जायेगी. उनपर नामांकन का अवसर दिया जा सकता है. इसके लिए जल्द ही नामांकन समिति की बैठक होगी. स्पॉट एडमिशन में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत बची हुई सीटों की संख्या वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी. लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राएं तीन सितंबर तक निर्धारित प्रक्रिया के साथ अपना नामांकन करा लें. निर्धारित तिथि तक नामांकन नहीं कराने से उनका आवेदन स्वतः ही रद्द हो जायेगा.

मेधा अंक होने के बाद भी नहीं आया छात्रों का नाम : कई छात्र-छात्राओं की शिकायत है कि उन्होंने पहले भी स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाइ किया था. लेकिन मेधा अंक होने के बावजूद भी पहली, दूसरी व तीसरी सूची में उनका नाम नहीं आया. उसके बाद जब स्पॉट एडमिशन के लिए उन्होंने आवेदन दिया तो उस सूची में भी उनका नाम शामिल नहीं किया गया. छात्रा करुणा, प्रीति, पलक, प्रियंका, छात्र मुकेश अविरल, प्रणव व आशीष ने बताया कि इन सब ने 70 फीसदी से अधिक अंक से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की है. लेकिन नामांकन के लिए पूर्व में अप्लाइ करने के बाद भी उनका नाम लिस्ट में नहीं आया. जबकि उनसे कम अंक वाले छात्रों का दाखिला हो चुका है. इन छात्रों ने विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गये इमेल पर शिकायत भी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version