10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saran News : एकमा में प्रगति यात्रा को लेकर अधिकारियों ने किया स्थल का निरीक्षण

एकमा में आगामी आठ जनवरी को सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. सोमवार को अधिकारियों की टीमों ने छपरा-सीवान नेशनल हाइवे 531 व छपरा-सीवान रेल खंड के बीच में स्थित लक्ष्मी ब्रह्म बाबा स्थान के परिसर में संभावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया.

एकमा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी आठ जनवरी को एकमा में संभावित प्रगति यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस संदर्भ में जिला व प्रखंडस्तरीय अधिकारियों की टीमों ने आमडाढ़ी पंचायत में छपरा-सीवान नेशनल हाइवे 531 व छपरा-सीवान रेल खंड के बीच में स्थित लक्ष्मी ब्रह्म बाबा स्थान के परिसर में संभावित कार्यक्रम आयोजन स्थल का निरीक्षण कर हो रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी श्याम बिहारी सिंह, एकमा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार, एकमा के अंचलाधिकारी राहुल शंकर आदि ने पहुंच कर मैदान परिसर में हो रहे हेलिपैड सहित अन्य निर्माण व तैयारियों से संबंधित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस अवसर पर कृषि विकास के कर्मी अजय प्रसाद, किसान सलाहकार अरुण सिंह, आमडाढ़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भरत सिंह, पूर्व मुखिया किशुन सिंह, पैक्स अध्यक्ष मुकुल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि अरविंद सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि सुरेंद्र नाथ पंडित, जदयू नेता श्रीप्रकाश सिंह उर्फ महेश सिंह, वरीय जदयू नेता राजीव कुमार शर्मा, प्रभाशंकर सिंह, समोद सिंह, आलोक सिंह, वीरेश सिंह, चंचल सिंह, विजय कुमार सिंह, अर्जुन सिंह, उपेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, मुन्ना सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण व मजदूर वर्ग के लोग मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस प्रगति यात्रा के दौरान सारण जिले में विकास परियोजनाओं की प्रगति का निरीक्षण, शिलान्यास व स्थानीय जनता से संवाद स्थापित करेंगे. आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन से लेकर प्रखंड प्रशासन के अधिकारी सतर्क व तैयारियों में व्यस्त नजर आ रहे हैं. वहीं, आमडाढ़ी पंचायत सहित एकमा प्रखंड व नगर पंचायत एकमा बाजार क्षेत्र की जनता सहित ग्राम पंचायत व नगर पंचायत बाजार के प्रतिनिधियों के बीच सीएम की इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह है. जिला प्रशासन द्वारा आमडाढ़ी-कर्णपुरा स्थित ब्रह्म बाबा स्थल परिसर की साफ-सफाई, शौचालय निर्माण, पानी, बिजली, सुरक्षा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं. सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया है. बहरहाल सारण जिले के ग्रामीणों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री की इस प्रगति संवाद यात्रा से उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें