Loading election data...

वट सावित्री पूजा की खरीदारी को लेकर दिघवारा बाजार में उमड़ी भीड़

पतियों की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाओं द्वारा किया जाने वाला वट सावित्री का पर्व गुरुवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक तरीके से मनाया जायेगा. इस दौरान सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर पतियों की लंबी उम्र की दुआ मांगेगी और वट वृक्ष के नीचे सुहागिन महिलाओं का जमघट दिखेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 9:42 PM

दिघवारा. पतियों की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाओं द्वारा किया जाने वाला वट सावित्री का पर्व गुरुवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक तरीके से मनाया जायेगा. इस दौरान सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर पतियों की लंबी उम्र की दुआ मांगेगी और वट वृक्ष के नीचे सुहागिन महिलाओं का जमघट दिखेगा. पर्व की खरीदारी को लेकर बुधवार को दिघवारा बाजार में ग्राहकों की अप्रत्याशित भीड़ देखी गयी और लोगों को पर्व से जुड़े चीजों की खरीदारी में व्यस्त देखा गया. ग्राहकों में महिलाओं का प्रतिशत अधिक दिखा. मुख्य बाजार के अलावे शंकरपुर रोड में भी ग्राहकों की भीड़ दिखी. जहां महिलाओं को खरीदारी में व्यस्त देखा गया. देर शाम तक मुख्य बाजार में जाम की स्थिति बनी हुई थी. सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों से लेकर कपड़े, किराना व फल आदि दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ में इजाफा दिखा तो वहीं महिलाओं को बांस के पत्ते से बने पंखे की खरीदारी में व्यस्त देखा गया. एक पंखा 20 से 30 रुपये प्रति पीस की दर से बिका. वहीं फलों के दाम में भी वृद्धि देखने को मिली. सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर महिलाओं ने खुद को सजने संवरने के लिए सामानों की खरीदारी की तो वहीं फल दुकानों पर भी सेब, आम लीची आदि फलों के दाम में पूर्व की तुलना में वृद्धि देखी गयी. बाजार में सजी अस्थायी दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिली. जहां महिला ग्राहकों का जमघट देखने को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version