Chhapra News : बालू लदे ट्रकों के आवाजाही से डोरीगंज में लगा जाम, फंसे रहे लोग

Chhapra News : डोरीगंज बाजार में शनिवार को भीषण जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:23 PM

डोरीगंज. डोरीगंज बाजार में शनिवार को भीषण जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. बालू लदी ट्रकों की अनियंत्रित आवाजाही ने बाजार और आसपास के इलाकों को जाम की चपेट में ले लिया.

फोरलेन मार्ग से लेकर चिरांद और लोदीपुर तक वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. सुबह से ही डोरीगंज बाजार और इसके आसपास के इलाकों में बालू लदी ट्रकों का दबाव बढ़ने लगा. दोपहर तक स्थिति यह हो गयी कि बाजार में सड़कों पर ट्रकों की दो-दो और तीन-तीन लेन लग गयी. इस कारण साइकिल, मोटरसाइकिल, ऑटो और कार सवार यात्री घंटों जाम में फंसे रहे. यात्रियों ने बताया कि ट्रकों की लंबी कतारों के कारण उनके वाहन एक इंच भी आगे नहीं बढ़ पा रहे थे. कार और ऑटो में बैठे यात्री बेहाल नजर आये, जबकि दोपहिया वाहन चालक और पैदल यात्री ट्रकों के बीच से जान जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर हुये.

जाम लगने से स्थानीय व्यापारियों का हुआ नुकसान

डोरीगंज बाजार में जाम के कारण दुकानों पर खरीदार नहीं पहुंच सके, जिससे व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जाम के कारण बाजार में आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गयी थी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जाम की समस्या से निपटने के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. बालू माफियाओं के कारण हर दिन डोरीगंज बाजार और आसपास के क्षेत्रों में यही हालात बनते हैं. लेकिन प्रशासन इससे निपटने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है. वहीं यात्रियों एवं स्थानीये व्यपारियो ने मांग की है जाम की समस्या को स्थायी रूप से हल करने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाये. वरना इस जाम के कारण हालात दिन ब दिन बंद से बद्तर होता जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version