छपरा न्यूज : दशहरा व रावण वध पर छपरा शहर में बदला ट्रैफिक रूट, जानें कहां और कौन से रूट पर नहीं जा पाएंगी गाड़ियां

chhapra news : इस नवरात्र में यदि आप घर से बाहर घूमने के लिए निकलते हैं, तो निकलने से पहले पूरी तरह से ट्रैफिक प्लान को जान ले.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 10:13 PM

छपरा. इस नवरात्र में यदि आप घर से बाहर घूमने के लिए निकलते हैं, तो निकलने से पहले पूरी तरह से ट्रैफिक प्लान को जान ले. यह भी जान ले की गाड़ी कहां खड़ा करनी है. कहां तक जा सकते हैं और कहां-कहां आपको रोका जा सकता है. पैदल है तो कोई बात नहीं मस्ती के साथ दशहरा का आनंद लीजिए, लेकिन साथ में वाहन है तो थोड़ा ट्रैफिक प्लान को गहनता से पढ़ना पड़ेगा. इतना ही नहीं रावण वध के दौरान भी पूरी तरह से सतर्कता बरतनी होगी और यह सतर्कता विशेष कर दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया चालकों के लिए होगी. यदि ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करेंगे तो किसी को परेशानी नहीं होगी और यातायात व्यवस्था भी सुलभ रहेगी, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही होगी तो दशहरा मेला आपका फीका हो जाएगा. सदर एसडीओ, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक यातायात, और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने ट्रैफिक को लेकर संयुक्त रूप से एक आदेश जारी किया है जो नौ अक्टूबर से प्रतिमा विसर्जन पूरा होने तक लागू रहेगा.

बड़े वाहनों के लिए यह रहेंगे रूट

– माझी-रिवीलगंज के तरफ से छपरा को आने वाली बड़ी वाहन बरहमपुर चौक से कोपा-एक्मा जाने वाली सड़क में विवेकानंद नेशनल पब्लिक स्कूल के सामने से बाइपास सड़क होते हुए उमधा मेथवलिया के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी. कोई भी बस मेथवलिया चौक से शहर के तरफ नहीं जाएगी. सभी बस चौक से पांच सौ मीटर की दूरी बनाकर सड़क किनारे पार्किंग करेंगे. – मलमलिया-बनियापुर के रास्ते आने वाले बस उमधा चौक से मेथवलिया चौक तक व खैरा, गड़खा, डोरीगंज से आने वाले बस मेथवलिया चौक तक आएंगे. फिर वहीं से वापस अपने गंतव्य को जाएंगे. सभी बस चौक से पांच सौ मीटर की दूरी बनाकर सड़क किनारे पार्किंग करेंगे.

– मेथवलिया चौक से फल या सब्जी या एफसीआइ की गाड़ियां बाजार समिति तक हीं आएंगे. बाजार समिति से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी- नेवाजी टोला से रामनगर मठिया मोड़ के तरफ व निवाजी टोला से गड़खा डाला गांधी चौक के तरफ बड़ी वाहनों के परिचालन या आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा- भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक के तरफ बड़े वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा

यहां रहेंगे बैरियर या ड्रॉप गेट

– उमधा चौक के पास- श्याम चक चौक केपास

– बरहमपुर मोड़ के पास- मेथेवलिया चौक के पास- सांढा डाला टी ओ पी 5 के पास- निवासी टोला चौक के पास रामनगर मटिया मोर- नेवाजी टोला चौक के पास गढ़खा ढाला गांधी चौक के तरफ

तीन पहिया चार पहिया के लिए रूट

– साढ़ा ढ़ाला ओवर ब्रिज के ऊपर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा, तीन पहिया चारपहिया वाहन शक्ति नगर, दहियावां टोला जगदम कॉलेज डाला तक जायेगी.

– भिखारी ठाकुर चौक से पुलिस लाइन के पहले हवाइअड्डा मोड़ से हवाइअड्डा तक जाएगी

– बरहमपुर चौक से गुदरी बाजार की ओर इन गाड़ियों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा

– उम्दा चौक से मंगाईडीह तक यह गाड़ियां जा सकती हैं उससे आगे नहीं जाएंगे

– इनइ के तरफ से आने वाली निचली रोड में अजाएबगंज तक परिचालन होगा उससे आगे नहीं जाएंगे

रावण दहन ( 12 अक्टूबर) के दौरान यातायात

– 12 बजे दिन से दरोगा राय चौक से डाक बंगला थाना चौक को जाने वाली सड़क में सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध- गोपेश्वर नगर से शिशु पार्क की ओर जाने वाली सड़क में सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध

वाहन पार्किंग

– जिले के वरीय अधिकारियों के लिए हनुमान मंदिर केंपस

– अन्य सरकारी वाहनों की पार्किंग गर्ल्स हाई स्कूल परिसर

रावण दहन के दिन बड़ी गाड़ियां यहां से आगे नहीं बढ़ेंगे

– उमधा चौक के पास- मेथवलिया चौक के पास

– सांढा डाला टी ओ पी 5 के पास

– निवासी टोला चौक के पास रामनगर मठिया मोड़

– नेवाजी टोला के गढ़खा ढाला गांधी चौक तरफ

– भिखारी ठाकुर चौक के पास

शहर में छोटे वाहन के लिए बैरियर

– साधा ढाला ओवर ब्रिज के उत्तरी छोर- जगदम कॉलेज ढाला के पास मुख्य सड़क पर– हवाई अड्डा मोड़ से पश्चिम मुख्य सड़क पर

– गड़खा ढाला के पास मुख्य सड़क पर

– मगाईडीह ढाला के पास मुख्य सड़कपर

– अजायबगंज मएम पुल के पास मुख्य सड़क पर

शहर में यहां रहेंगे ड्रॉप गेट

-दरोगा राय चौक-पीर बाबा मजार चौक

-मलखाना चौक

-डाक बंगला रोड

-एसडीओ आवास के उत्तरी किनारा

-एसडीओ आवास का दक्षिणी किनारा

-डाक बंगला से स्टेडियम की तरफ

-स्टेडियम के दक्षिणी छोर पर डीईओ केपास

-बेतिया राज मार्केट में सत्यम मोटर्स के पास

-नगर एवं भगवान बाजार थाना सीमा के पास

-राम जयपाल कॉलेज के पास

-एकता भवन के पास

-ब्रजकिशोर गली में बिट्टू मार्ट के पास

-नगर थाना चौक पर जिला नियंत्रण कक्ष के पास

-नगर पालिका चौक पर कलेक्ट्रेट सड़क के पास

यातायात प्रभावित स्थल और पुलिसकर्मियों का प्रतिनियुक्ति स्थल

बरहमपुर मोड, श्याम चौक, गुदरी बाजार बाहरी मोर, काशी बाजार, भगवान बाजार थाना मोड, भगवान बाजार स्टेशन चौक, भरत मिलाप चौक, दरोगा राय चौक, कोनिया माई मंदिर, राजेंद्र सरोवर चौक, जगदम डाला, मलखाना चौक, शिशुपार्क के सामने, मौलाना मजहरूल हक प्रतिमा स्थल के सामने, नगर थाना चौक, नगर पालिका चौक, हरिमोहन गली के सामने, जोगणिया कोठी, कचहरी स्टेशन के सामने, सलेमपुर चौक, मोना चौक, मेवालाल चौक, गांधी चौक, कटहरी बाग मोड, खनूआ नाला, साहिबगंज चौक, मिथवलिया चौक, बाजार समिति दुर्गा मंदिर के सामने, मठिया मोड़ पीसीसी मोड, साधा ढाला ओवर ब्रिज के उत्तरी छोर, निवाजी टोला चौक, भिखारी ठाकुर चौक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version