Chapra News : माघी पूर्णिमा में महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनों में ठसाठस भरे यात्री, गेट से सीट तक मारामारी

Chapra News : माघी पूर्णिमा को लेकर प्रयागराज कुंभ मेला जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार छपरा जंक्शन पर बढ़ती जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 10:55 PM

छपरा. माघी पूर्णिमा को लेकर प्रयागराज कुंभ मेला जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार छपरा जंक्शन पर बढ़ती जा रही है. बड़ी संख्या में बुजुर्ग, महिला, पुरुष, युवा श्रद्धालु प्रयागराज जाने के लिए सुबह से ही जंक्शन पर आकर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ट्रेन में भी इतनी भीड़ हो रही है, कि कुछ लोग चढ़ भी नहीं पा रहे हैं. हालांकि रेलवे प्रशासन के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनें चलायी जा रही हैं, इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं की भीड़ में कोई कमी नहीं देखी जा रही है. जंक्शन पर लाखों की भीड़ से सभी अधिकारी परेशान नजर आ आ रहे हैं.वहीं लोगों का कहना है कि छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों में सुरक्षा के कोई व्यापक इंतजाम नहीं है. सोमवार की रात जहां गंगा कावेरी एक्सप्रेस ट्रेन के वॉशिंग पीट पर खड़ी ट्रेन में चढ़ने के लिए श्रद्धालु जान जोखिम में डाल कर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर ट्रैक पार कर कोच तक पहुंचे. तो वही मंगलवार को छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कुंभ मेला स्पेशल, लिच्छवी एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में भी श्रद्धालु की भारी भीड़ देखी गयी. इस दौरान श्रद्धालु ट्रेन के सभी कोचों में अपना कब्जा जमा कर यात्रा कर सफर करते नजर आये.

एसी कोच के यात्रियों को भारी परेशानी

जंक्शन से होकर गुजरने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्रा करने वाली महिला यात्री संगीता कुमारी ने बताया कि हम लोग अपने बच्चों के साथ नयी दिल्ली जा रहे हैं. दो माह पहले ही टिकट आरक्षित कराये थे. लेकिन पूर्णिमा को लेकर इतनी भीड़ है कि हम लोग शौचालय भी जाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. श्रद्धालु की भीड़ को देखते हुए जंक्शन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ व जीआरपी भी मुकदर्शक बनी रही. जंक्शन पर इन दिनों पुलिस बल की कुछ कमी है. आधे से ज्यादा पुलिस पदाधिकारियों की कुंभ मेला में ड्यूटी लगा दी गयी है. लेकिन अन्य जो भी पुलिस पदाधिकारी है. वह लगातार श्रद्धालुओं से अपील कर रहे हैं कि शांति व्यवस्था को बनाये रखते हुए यात्रा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version