अतिक्रमण हटाने आये बुलडोजर ने नल जल योजना के पाइप को उखाड़ा, सड़क पर जलजमाव से परेशानी
कई घरों में पेयजल आपूर्ति ठप्प होने और जल जमाव से स्थानीय लोगों में आक्रोश
छपरा. नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान एक दूसरी समस्या पैदा करने लगा है जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. बाद रविवार की है नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार के आदेश पर भारी दलबल के साथ सिटी मैनेजर नई बाजार में अतिक्रमण हटाने पहुंचे कार्रवाई भी शुरू हो गयी और 100 से अधिक मकान मालिकों द्वारा किये गये अतिक्रमण को दूर भी किया गया. लेकिन इस क्रम में बुलडोजर ने नल जल योजना के सर्विस पाइप और ग्राउंड पाइप को इस तरह कबाड़ा की कई सड़कों पर पानी पानी हो गया दूसरी तरफ पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी.
तीन सड़क जल जमाव में डूबी
निगम के बुलडोजर ने दर्जनों सर्विस पाइप और ग्राउंड पाइप को उखाड़ दिया है जिसका नतीजा यह हुआ है कि अस्पताल के पीछे नई बाजार इलाके के तीन मुख्य रोड जल जमाव में डूब गये हैं. इनमें एक रोड मलखाना चौक जाने वाली है तो दूसरी कटरा की ओर निकलने वाली है और तीसरी अस्पताल चौक दुर्गा स्थान की ओर जाने वाली है. स्थानीय लोगों में शंकर यादव, उषा देवी, मुकेश कुमार आदि ने बताया कि अब तो पेयजल की भी समस्या उत्पन्न हो गई है कारण यह है कि सर्विस पाइप को तहस-नस कर दिया गया है. जो पहले से 200 से अधिक संख्या में खराब है नल जल सर्विस पाइप वह तो अभी तक बने नहीं इधर इस कार्रवाई से दो दर्जन से अधिक घरों में पेयजल आपूर्ति ठीक हो गयी है वे लोग परेशान है कि पता नहीं अब कब बनेगा. अधिकारियों का कहना है कि जल्दी इसे ठीक कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है