दिघवारा.
छपरा-हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर अवतारनगर थाना क्षेत्र के गोराईपुर ढाला के समीप बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवक की कुचलने से दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान अवतारनगर थाना क्षेत्र के हराजी पंचायत के पकवलिया गांव निवासी वीरेन राय के पुत्र विमलेश कुमार (20 वर्ष) के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक उक्त युवक शुक्रवार को अपनी बहन को लाने गोराईपुर ढाला के पास गया था. इसी क्रम में सड़क पार करने के दौरान वह छपरा से हाजीपुर की तरफ जा रही बालू लदे एक ट्रक की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोराईपुर के पास पलट गया वहीं चालक भागने में सफल रहा. घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों तक पहुंची वैसे ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और अपनी मांगों को लेकर छपरा हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 को सुबह 10 बजे के करीब जाम कर दिया. मृतक के परिजन मृतक के परिवार को उचित सरकारी मुआवजा दिलवाने की मांग कर रहे थे. घटना के बाद दिघवारा व अवतारनगर थानों की पुलिस के अलावे हराजी पंचायत के मुखिया भोला मांझी समेत कई अन्य पंचायत प्रतिनिधियों समेत क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग जुट गए और आक्रोशित लोगों को मनाने का हरसंभव प्रयास किया मगर लोग नहीं मानें. बाद में दिघवारा सीओ मिट्ठू प्रसाद ने जामस्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और हरसंभव सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया तब जाकर आक्रोशित लोग मानें और दोपहर के एक बजे जाम हटा और वाहनों का परिचालन शुरू हो सका.
बीते 11 मार्च को ही हुई थी विमलेश की शादी :
गोराईपुर के समीप जिस सड़क दुर्घटना में विमलेश की मौत हुई उसकी बीते 11 मार्च को ही शादी हुई थी और महज 39 दिनों के अंदर ही सड़क दुर्घटना में उसकी जान चली गयी. उसकी शादी अकिलपुर थाना क्षेत्र के पतलापुर गांव में हुई थी. दुल्हन के हाथों की मेहंदी फीकी भी नहीं पड़ी थी कि उसका सुहाग उजड़ गया. हर कोई दुल्हन की बदकिस्मती की चर्चा कर रहा था. मृतक के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था तो वहीं ग्रामीण सांत्वना देने में जुटे थे. ग्रामीणों के अनुसार मृतक का परिवार सामान्य आर्थिक स्थिति का परिवार है और उसकी मौत से पूरा परिवार सदमे में डूब गया है.