मोहम्मदपुर एसएच- 90 पर इसुआपुर थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को चपेट में ले लिया. बाइक चालक के घायल होने के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ना चाहा, जिसके बाद चालक ट्रक को लेकर तेज रफ्तार से सड़क के किनारे खड़े लोगों को ठोकर मारते हुए भागने लगा, जिसमें सात लोग जख्मी हो गये. इसी बीच मशरक थाने के सामने पुलिस ने ट्रक सहित चालक को पकड़ लिया. भागने के क्रम में पहले ट्रक ने मशरक काली स्थान के पास खड़े एक ऑटो में भी ठोकर मारी, जिसमें सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को मशरक पुलिस द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल मशरक थाना क्षेत्र के कर्णकुदरिया गांव निवासी स्व योगेंद्र सिंह के 50 वर्षीय पुत्र बबलू सिंह को पटना रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य घायलों में बंगरा काली स्थान गांव निवासी स्व बंसी महतो के पुत्र 60 वर्षीय रामयाण महतो, गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर गांव निवासी लाल बाबू ठेकेदार के पुत्र 24 वर्षीय मनु चंचल, मोख्तार सहनी के पुत्र सुरेश सहनी, धेनुकी गांव निवासी मोबारक हुसैन के 32 वर्षीय पुत्र बाबुदीन, शांतिनगर छपरा निवासी राजेंद्र प्रसाद के पुत्र दुर्गेश गुप्ता, फैजुल्लाहपुर गांव निवासी स्व बुनीलाल प्रसाद के पुत्र अमरजीत प्रसाद का उपचार मशरक सीएचसी में कराया गया. हादसे में अन्य घायलों का उपचार इसुआपुर के आसपास कराया गया. घटना से गुस्साये लोगों ने ट्रक पर जमकर रोड़ेबाजी की. पुलिस की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया.
बाइक को चपेट में लेने के बाद भाग रहे ट्रक ने 15 से अधिक लोगों को मारी ठोकर
इसुआपुर थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को चपेट में ले लिया. भागते समय ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े कई लोगों अपनी चपेट में ले लिया. इसमें सात लोग जख्मी हो गये. मशरक थाने की पुलिस ने ट्रक सहित चालक को पकड़ लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement