Chapra News : 45.86 लाख की ठगी के दो आरोपित यूपी के मऊ जिले से हुए गिरफ्तार
Chapra News : सारण पुलिस ने साइबर क्राइम में बड़ी कार्रवाई की है. उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
छपरा.
सारण पुलिस ने साइबर क्राइम में बड़ी कार्रवाई की है. उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में उत्तर प्रदेश के मऊ जिला अंतर्गत मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के वालीदपुर गांव निवासी रणजीत बरनवाल के पुत्र निखिल बरनवाल व भगनू सोनकार के पुत्र गोलू सोनकार बताए जाते हैं. आरोपित अपने गिरोह के साथ बीते साल नवंबर माह में मशरक थाना क्षेत्र के नेहरू टोला निवासी सोना लाल प्रसाद के पुत्र विकाश कुमार को डिजिटल अरेस्ट कर उनके खाते से 45.86 लाख की धोखाधड़ी की थी. वहीं इस गिरफ्तारी के बारे में साइबर डीएसपी सह थाना अध्यक्ष अमन ने बताया कि साइबर थाना को सूचना प्राप्त हुई थी कि बीते साल नवंबर माह में मशरक थाना क्षेत्र के नेहरू टोला निवासी सोना लाल प्रसाद के पुत्र विकाश कुमार को डिजिटल अरेस्ट कर उनके खाते से 45.86 लाख की ठगी कर ली गयी है. पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन देकर उनके द्वारा बताया गया कि उनके मोबाइल नंबर पर इन्वेस्टीगेशन के नाम पर विडियो कॉल आया. कॉलर ने खुद को क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बताया और वादी से एक सुप्रीम कोर्ट का एफिडेविट जैसा आवेदन पर ऑनलाइन सिग्नेचर करवाया. फिर जांच के नाम पर उनके खाते से कुल 45 लाख 86 हजार रुपया का धोखाधड़ी कर निकासी कर लिया गया. इस संबंध में सारण साइबर थाना कांड संख्या-344/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर यूपी के गाजियाबाद से दो साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी.गाजियाबाद के तीन लोगों को पुलिस ने पहले पकड़ा था
वहीं इस मामले में पहले ही गाजियाबाद से तीन और पश्चिम बंगाल से एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इस प्रकार इस मामले में कुल आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार का जेल भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि जिस खाते में वादी के 15 लाख 66 हजार रुपये का अवैध ट्रांसफर हुआ था उस संबंध में भी पूर्व में तीन अभियुक्तों को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. पुनः इसी क्रम में दूसरे बैंक खाता जिसमें 15 लाख रुपये का अवैध ट्रांसफर हुआ था, उस बंधन बैंक के खाताधारक पश्चिम बंगाल के 24 परगना बैरकपुर के बेहाला थाना क्षेत्र निवासी राजकुमार सिंह के पुत्र रितिक कुमार सिंह को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी टीम में अमन, पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष साइबर थाना, पुनि अश्विनी कुमार तिवारी, पुअनि नीरज कुमार यादव, आयुष कुमार व लल्टू कुमार शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है