14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो अभियुक्त धराये

मुफस्सिल थाना की पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलवाने के नाम पर छपरा के एक कारोबारी से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में संलिप्त दो अभियुक्तों को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है.

छपरा. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलवाने के नाम पर छपरा के एक कारोबारी से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में संलिप्त दो अभियुक्तों को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है. इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया की मेथवलिया निवासी ठाकुर ऑटोमोबाइल्स की प्रोपराइटर श्रुति कुमारी ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें कहा था कि गत वर्ष सितंबर माह में सिल्वलाइन कंपनी के दो लोगों ने स्वयं को झारखंड एरिया का सेल्समेन व कर्मचारी बता कर हमें कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने की बात कही थी. डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने की पूरी प्रक्रिया भी बतायी थी. जिसके बाद बीते साल 30 लाख रुपये का बैंक ड्राफ्ट भी हमने दिया था. साथ ही शोरूम के उद्घाटन की तिथि भी तय कर ली गयी थी. उसके बाद से इन दोनों के द्वारा लगातार टालमटोल किया जाने लगा. जब हमने संबंधित कंपनी से पत्राचार किया तो वह पता फर्जी निकला. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर व बाइक निर्धारित समय पर सप्लाइ भी नहीं की गयी. इसके बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हजारीबाग के शुभम शर्मा व मुंबई से सत्यानंद पाणिग्रही को सोनीपत से गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. इनके द्वारा कई बार विभिन्न समाचार पत्रों में भी डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए विज्ञापन प्रकाशित कराया जाता था.वही दोनों आइआईटी के छात्र रह चुके हैँ.

झाड़ी से 340 लीटर देसी शराब को पुलिस ने किया जब्त

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी जारी है. शराब तस्करी के लिए रखी भाड़ी मात्रा में पुलिस ने रविवार को बरामद किया. थाना क्षेत्र के सगुनी नहर के समीप पुलिस ने छापेमारी कर भाड़ी मात्रा में देसी शराब बरामद किया. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर झाड़ी में छुपाकर रखे 17 प्लास्टिक के जार में रखे 340 लीटर शराब बरामद किया गया. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सुनील कुमार के साथ अन्य पुलिस बल और एलटीएफ की टीम शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें