saran news. छपरा जंक्शन पर 12 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

आरपीएफ व सीआइबी ने की संयुक्त कार्रवाई, बरामद गांजा की कुल कीमत सात लाख 80 हजार रुपये

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 9:54 PM

छपरा . छपरा जंक्शन पर आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन के निर्देश पर सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार द्वारा गठित टीम काफी सक्रिय हो गयी है. इसी क्रम में आरपीएफ व सीआइबी की टीम ने चेकिंग के क्रम में प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी छोर स्थित माल गोदाम के समीप दो गांजा तस्करों को 12 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर सीवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव के अनिल कुमार गौड़ तथा एकमा थाना क्षेत्र के मनी छपरा गांव के कंचन कुमार राम हैं. इस संदर्भ में आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि त्योहारों को लेकर विशेष सुरक्षा बरती जा रही है. इसी क्रम में डाउन मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन पर चेकिंग की जा रही थी तभी उक्त दोनों व्यक्तियों को दो भारी ट्रॉली बैग ले जाते देखा गया. शंका होने पर चेकिंग के क्रम में उन लोगों के पास से 12 पैकेट प्लास्टिक से चिपकाया हुआ गांजा बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि बरामद कुल गांजा की कीमत सात लाख अस्सी हजार रुपये है. वहीं पुलिस ने उन लोगों के पास से दो मोबाइल समेत नगदी भी बरामद किया है. इसके साथ ही दोनों को अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया. टीम में सीआइबी के उप निरीक्षक संजय कुमार राय, सनि संजय कुमार पांडेय, विशाल, विजय रंजन मिश्रा, कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह, कांस्टेबल दिलीप कुमार, कांस्टेबल रामप्रवेश कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version