मकेर. दादनपुर गांव स्थित बसवारी में एक महिला की शव होने की सूचना शुक्रवार की सुबह क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. जहां ग्रामिण कार्तिक पूणिर्मा पर रेवा घाट पर स्नान करने जुटे थे. वही शव मिलने की सुचना पर शव को देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों द्वारा घटना को लेकर पुलिस को सूचना दिया गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार अपर थानाध्यक्ष अखीलेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच घटना की जांच किया. घटना के सबंध में उपस्थित ग्रामीणों से महिला की पहचान के संबंध में जानकारी लिया. इसके बाद शव स्थल के अगल बगल को रस्सी से चारों तरफ से घेरा करा दिया गया और शव की सत्यापन के लिये पटना से एसएफएल की जांच टीम बुलाई गई. महिला की शव होने की खबर पर थाना क्षेत्र के डीही निवासी अशोक राय घटना स्थल पहुंचे और शव की पहचान अपनी पत्नी मालती देवी के रूप में किया. घटना के संबंध में मृतक महिला के पति अशोक राय ने बताया कि पत्नी गुरुवार की संध्या 6.30 बजे पुत्री मनीषा से शौच जाने की बातें बता कर मोबाइल लेकर घर से बाहर निकली जो घंटो बाद तक नहीं लौटी तो खोजबिन किया गया. मोबाइल पर संपर्क किया गया तो मोबाइल बंद बताया. उसके बाद से लगातार खोजबिन किया जा रहा था. शुक्रवार की सुबह में एक महीला का शव होने की सुचना मिला तो मैं पहुंच कर देखा तो मेरी ही पत्नी का शव था. थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया की महीला की हत्या कहीं दुसरे स्थान पर कर शव को बसवारी मे फेंक दिया गया है. शव को देखने से हत्या का कारण कोई स्पष्ट नहीं हो रहा है. पोष्टर्मटम रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता चलेगा. शव को पोष्टर्मटम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है. सड़क दुर्घटना में युवक की गयी जान, एक घायल इसुआपुर. थाना क्षेत्र के अचितपुर एसएच 90 पर देर शाम लगभग आठ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के 55 बर्षीय बिश्वास राम पिता स्वर्गीय राम इकबाल राम के रूप में हुई है. मृतक बाइक से बहरौली से वापस अपने घर गम्हरिया आ रहे थे. अंधेरा होने के वजह से सामने से आ रही ट्रक की रौशनी से आँखें चौधियाने के कारण गलत ढंग से ट्रैक्टर पर लदे लंबी-लंबी बासों से बचने के लिए जैसे ही दाहिने साइड लिया कि सामने से आ रही तेज गति की ट्रक के चपेटे में आ गये. जिससे घटना स्तर पर उनकी मृत्यु हो गई. ट्रक चालक ट्रक के साथ भागने में सफल रहा. वही उनके साथ बाइक पर सफर कर रहे राम जी राम भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी पहुचाया जहां उनका इलाज चल रहा है. उनके दुर्घटना की खबर सुनते हैं परिजन व सगे संबंधी घटनास्थल पहुंचे जहां गलत ढंग से बांस लदी ट्रैक्टर को देखकर भड़क गये तथा सड़क को जाम कर दिया और समाहर्ता सारण को बुलाने की मांग करने लगे. हालांकि दुर्घटना की खबर पाते हैं थाना अध्यक्ष कमल कुमार राम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे चुके थे व ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया था. परिजन घटना का कारण गलत ढंग से खड़ी ट्रैक्टर को समझ रहे थे व उसे जलाने की कोशिश भी करने लगे, लेकिन थानाध्यक्ष के सूझबूझ से ट्रैक्टर जलने से बच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है