266 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो कार जब्त, चालक समेत पांच गिरफ्तार
छपरा: मांझी पुलिस ने जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से विभिन्न तरह की अंग्रेजी शराब के साथ दो कार जब्त कर लिए. साथ ही चालक समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक और तस्करों में पटना जिले के दीघा थाना क्षेत्र के रौशन पवन कुमार, वैशाली जिले बिदुपुर थाना क्षेत्र के मंजीश कुमार, अभिषेक कुमार व नीतीश कुमार बताया जाता है.
छपरा: मांझी पुलिस ने जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से विभिन्न तरह की अंग्रेजी शराब के साथ दो कार जब्त कर लिए. साथ ही चालक समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक और तस्करों में पटना जिले के दीघा थाना क्षेत्र के रौशन पवन कुमार, वैशाली जिले बिदुपुर थाना क्षेत्र के मंजीश कुमार, अभिषेक कुमार व नीतीश कुमार बताया जाता है.
थानाध्यक्ष नीरज मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब के धंधेबाज उत्तरप्रदेश से लक्जरी कार से शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे है. सूचना के आधार पर जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर विशेष वाहन चेकिंग लगाया गया. चेकिंग के दौरान उत्तरप्रदेश की तरफ से एक कार तेजी से आ रही थी. पुलिसकर्मियों ने कार को रोककर जांच की तो उसके अंदर विभिन्न प्रकार के अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. कार चालक और तस्कर से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि यह शराब पटना व छपरा के अलावा कई जगहों में डिलिभरी देनी है. इसी बीच एक कार भी पीछे से आ गयी उसे भी रोककर जांच किया गया तो उसके अंदर भी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. दोनों कारों से विभिन्न तरह के अंग्रेजी शराब की 266 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. चालक ने शराब से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने कई शराब धंधेबाजों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छपेमारी कर रही है. चालक के पास से जब्त मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है. पुलिस ने इस मामले में गाड़ी मालिक और गिरफ्तार चालक व तस्करों के विरुद्ध नयी उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है. वाहन चेकिंग के दौरान पुअनि जगरनाथ प्रसाद सअनि रूपदेव यादव, गयूर अली असद के अलावा जिला शस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya