Chhapra News : दीवार गिरने से दो बच्चों की दबकर गयी जान, एक की स्थिति गंभीर

chhapra news : शहर के सोनरपट्टी के निचले इलाके के नगर थाना व रिविलगंज थाना के सीमावर्ती इलाके में स्थित प्राचीन कठिया बाबा मंदिर के समीप एक पुरानी जर्जर दीवार गिरने से उसमें दबकर दो बच्चों की मौत हो गयी. जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 9:57 PM
an image

छपरा. शहर के सोनरपट्टी के निचले इलाके के नगर थाना व रिविलगंज थाना के सीमावर्ती इलाके में स्थित प्राचीन कठिया बाबा मंदिर के समीप एक पुरानी जर्जर दीवार गिरने से उसमें दबकर दो बच्चों की मौत हो गयी. जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतकों में 10 वर्षीय धनराज कुमार व 12 वर्षीय रंभा कुमारी शामिल है. जबकि घायल 13 वर्षीय रागिनी कुमारी है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो-तीन बच्चे अभी भी वहां दबे हुए है. मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंचकर मलबा हटाने में जुटी हुई है. हालांकि अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में टीम को परेशानी से गुजरना पड़ा. लोगों ने बताया कि जिस जगह घटना हुई है. वहां से कुछ ही कदम प्राचीन मंदिर है. इस समय पूरे इलाके के आस-पास बाढ़ का पानी समा गया है. शाम में कुछ बच्चे मंदिर प्रांगण से सटे इस दिवार के पास खेल रहे थे. इसी क्रम में जर्जर दीवार अचानक गिर गयी और कुछ बच्चे इसमें दब गये. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल दिखा. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दबे हुए बच्चों को सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने दो बच्चों के मौत की पुष्टी कर दी. घटना की सूचना के बाद नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. और वस्तु स्थिति का जायजा लिया. उधर अस्प्ताल में बच्चों के मौत की सूचना के बाद आनन-फानन में सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीपीएम अरविंद कुमार, अस्पताल प्रतबंध राजेश्वर प्रसाद, चिकित्सक डॉ धन्नजय कुमार, संतोष कुमार और डॉ हरेंद्र स्थिति को नियंत्रित करने में लग गये. सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह भी सूचना पर अस्पताल पहुंचे और घटना क्रम की जानकारी ली. उधर सोनपट्टी के इलाके में बाढ़ का पानी तीन से चार फीट होने के कारण पुलिस टीम को वहां जाने में मशक्कत करनी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version