Loading election data...

एप डाउनलोड करा अकाउंट से 33 लाख की निकासी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

सारण साइबर पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के दो अपराधियों को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:31 PM

छपरा. सारण साइबर पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के दो अपराधियों को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में साइबर सेल डीएसपी अमन ने बताया कि गड़खा थाना क्षेत्र के सरगट्टी गांव के रहने वाले रिटायर्ड फौजी संतोष कुमार सिंह ने उनके खाते से रिचार्ज के नाम पर 33 लाख रुपये की अवैध निकासी करने की प्राथमिकी 28 मई को दर्ज करायी थी. जिसके बाद से एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें साइबर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम पिछले 10 दिनों से पश्चिम बंगाल व झारखंड के विभिन्न जगहों पर ताबातोड़ छापेमारी कर रही थी. जिसके बाद इन दोनों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार पश्चिम वर्धमान के जमुआरी थाना के शुभम तांती व जामताड़ा के करमातार थाना का मुकेश मोदक है. हालांकि पुलिस ने अभियुक्त को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उनके पास से रुपए की बरामदगी करने में सफलता हासिल नहीं कर सकी है.

एप डाउनलोड करते ही उड़ा दिये 33 लाख

इस संदर्भ में पीड़ित ने बताया कि मोबाइल पर एक फोन आया, इसके बाद उसने कहा कि आपके मोबाइल की वैलिडिटी बहुत जल्द समाप्त हो जायेगी. इसे रिचार्ज करने के लिए जोहो एसिस्ट ऐप को डाउनलोड कर लीजिये. इस बात के बाद वह अपना फोन अपने भतीजे को दे दिये. इसके बाद फ्रॉड करने वाले ने भतीजे को उस एप को डाउनलोड करने को कहा और रिचार्ज के तौर पर 10 का एक लिंक भेजा. उस लिंक पर जैसे ही उन्होंने क्लिक किया धीरे-धीरे पैसा कटता चला गया. दो घंटे में उनके एसबीआइ के दोनों अकाउंट से कुल 33 लाख रुपया जो कि रिटायरमेंट का सारा पैसा अकाउंट से कट गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version