ऑफिस खोल कर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार
जालसाजों ने कई बेरोजगार युवकों से नौकरी के नाम पर अवैध पैसा की उगाही की, प्राथमिकी दर्ज कर दोनों जालसाजों को भेजा जा रहा है जेल.
सारण, तरैया. थाना क्षेत्र के तरैया-मसरख रोड में ऑफिस खोलकर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में तरैया थाना क्षेत्र के फरीदनपुर निवासी जयराम महतो के पुत्र राहुल कुमार ने थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें कहा गया है कि पड़ोसी गांव माधोपुर बड़ा के परिचित व्यक्ति नागेन्द्र कुमार हमसे बोले कि तुमको जॉब चाहिए मैं एक एनजीओ, राष्ट्रीय जन कल्याण सेवा संघ, बिहार में छपरा मौना के सुधांशु कुमार तरैया, मसरख रोड में ऑफिस खोलकर नौकरी दिलाने का काम कर रहे है. तुमको नौकरी चाहिए तो बोलो. नागेन्द्र कुमार ने अपनी जाल में फंसाकर कर राहुल को नौकरी दिलाने के नाम पर तरैया ऑफिस ले गया. नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये का मांग किया गया तथा 22 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन देने की बात बतायी गयी. उसके बाद मैं नागेन्द्र कुमार के ऑनलाइन माध्यम से 40 हजार रुपये दिये. सुधांशु कुमार व नागेन्द्र कुमार द्वारा एक एग्रीमेंट बनाया गया जिस पर लिखा गया कि प्रतिमाह 22 हजार रुपये वेतन दिया जायेगा. उक्त एग्रीमेंट पेपर पर सुधांशु कुमार व मेरे द्वारा हस्ताक्षर किया गया तथा ऑफिस में डेली आने को बोल दिया गया. मुझे एक माह तक काम कराया गया और वेतन मांगने गये तो कुछ लोगों के द्वारा इसे फर्जी बताया. उसके बाद जब पैसे की मांग करने लगे तो दोनों व्यक्तियों द्वारा गाली-गलौज कर भगा दिया गया तथा जान से मारने की धमकी दी गई. इस तरह से इनलोगों के द्वारा संजय कुमार, रवि कुमार, बीरू कुमार शर्मा समेत अन्य कई बेरोजगार युवकों से नौकरी के नाम पर अवैध पैसा की उगाही किया गया है. एनजीओ के नाम पर ठगी करने वाले दोनों व्यक्ति को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेजा जा रहा है.