Chapra News : अस्पताल में दो गुटों में चाकूबाजी, दो जख्मी
Chapra News : सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के समीप सोमवार की शाम दो गुट आपस में भिड़ गये. जिसमें एक गुट द्वारा दूसरे गुट पर चाकू से हमला कर दिया गया. जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
छपरा. सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के समीप सोमवार की शाम दो गुट आपस में भिड़ गये. जिसमें एक गुट द्वारा दूसरे गुट पर चाकू से हमला कर दिया गया. जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल रिविलगंज थाना क्षेत्र दिलिया रहीमपुर गांव का मिथिलेश सिंह का पुत्र अनिकेत कुमार सिंह और नगर थाना क्षेत्र के दर्शन नगर मुहल्ला का ध्रुव प्रसाद का पुत्र राजनंदन उर्फ मोनू बताया जाता है.इस संदर्भ में सदर अस्पताल में घायल ने बताया कि हम लोग अस्पताल कैंपस में बैठे थे तभी मोनू राय और नन्हे राय पहुंच कर चाकू से हमला कर दिया. इस संदर्भ में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल के अंदर इस चाकूबाजी की घटना से सभी चिकित्सकों में भय व्याप्त है. वहीं चिकित्सकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गये हैं. आये दिन चाकूबाजी व मारपीट की घटना घटित होते रहती है. वहीं घटना होने के बाद कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. देर शाम तक प्राथमिकी प्रक्रिया जारी थी.
पूर्व में भी अस्पताल के गेट पर हो चुकी है हत्या
विदित हो की अस्पताल में दलालों के कई गुट काम करते हैं. पूर्व में भी गोलीबारी, चाकूबाजी व हत्या की घटना घटित हो चुकी है. हालांकि घटना होने के बाद प्रशासन के द्वारा कुछ दिनों के लिए नियमित तौर सुरक्षा की मॉनिटरिंग करायी जाती है. लेकिन कुछ दिन बाद फिर व्यवस्था ज्यों की त्यों बन जाती है. इमरजेंसी विभाग में आये दिन दलाल मरीजों को निजी क्लीनिक में रेफर कराने की फिराक मे रहते है. दो साल पूर्व भी नंदलाल राय की हत्या गेट पर ही अपराधियों ने कर दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है