Chhapra News : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल
Chhapra News : सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बनियापुर. सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना गुरुवार की दोपहर एनएच 331 पर डाढ़ीबाढ़ी मोड़ के समीप की है. घायल युवक हरपुर कराह निवासी अमित कुमार(19) व निजामुदीन(20) है. चिकित्सा पदाधिकारी एमएम जाफरी ने बताया कि दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी है. जिनके पैर, नाक और सर में ज्यादा चोट लगी थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक सवार युवक बनियापुर की तरफ से कोल्लूआ की तरफ जा रहे थे. तबतक डाढीबाढ़ी मोड़ के पास तेज गति से आ रही डंपर के चपेट में आ गये. घटना में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना स्थल पर उपस्थित कुछ लोगों ने बताया कि दोनों युवक एडमिट कार्ड लेने के लिये कॉलेज जा रहे थे.
गैरकानूनी तरीके से शराब की बिक्री करते धंधेबाज गिरफ्तार
एकमा. एकमा प्रखंड क्षेत्र के चपरैठी गांव में गैरकानूनी तरीके से शराब की बिक्री करते इसी गांव के डिप्टी बीन को रसूलपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार रवि ने सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. रसूलपुर थाने की पुलिस ने इस दौरान त्वरित कार्रवाई कर मौक से साढ़े तीन लीटर देशी शराब बरामद किया. बताया जाता है कि रसूलपुर थाने की पुलिस ने आवश्यक पूूछताछ करने के बाद गिरफ्तार शराब के धंधेबाज को जेल भेज दिया. उधर रसूलपुर थाना क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र में शराब की बिक्री, तस्करी व बनाने का काम हो रहा है. जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है