ओपीडी के लिए जल्द खुलेंगे दो नये दवा काउंटर
छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में ओपीडी विभाग, इमरजेंसी विभाग व जांच घर की व्यवस्थाओं को अपडेट किया गया है.
छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में ओपीडी विभाग, इमरजेंसी विभाग व जांच घर की व्यवस्थाओं को अपडेट किया गया है. निबंध काउंटर व दवा वितरण काउंटर पर भी मरीज की भारी भीड़ हो रही है. तीन निबंध काउंटर व दो दवा काउंटर के चलने से मरीजों को थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है. विदित हो कि अस्पताल में दो नया दवा वितरण काउंटर भी लगभग बन कर तैयार है. उसमें कुछ कार्य नहीं पूरा होने के कारण अभी उसे चालू नही किया जा सका है. नया दवा काउंटर चालू नहीं होने से पहले से जो दवा काउंटर है उस पर मरीजों की भारी भीड़ होने से इस गर्मी में काफी परेशानी हो रही है. लंबी लंबी कतारों में खड़े रहने के बाद घंटो मरीज को दवा उपलब्ध हो पा रही है. इस संदर्भ में दूर-दराज से आनेवाले मरीजों के परिजनों ने बताया कि दवा काउंटर की संख्या जल्द-से-जल्द बढ़ानी चाहिए, जिससे मरीज चिकित्सक के पास से इलाज कराने के बाद तुरंत दवा ले और चले जाएं. ओपीडी समेत इमरजेंसी विभाग में 200 से ज्यादा रोगों की दवाएं उपलब्ध हैं. ऐसे में किसी भी मरीज को बाहरी दवा नहीं लेनी पड़ रही है. ब्लड प्रेशर, शुगर, वायरल फीवर की दवा तथा जिंक, बी कॉम्प्लेक्स समेत गंभीर बीमारी की भी दवा काउंटर पर उपलब्ध हैं. मरीजों का अस्पताल पर विश्वास भी बढ़ा है. आनेवाले समय में अस्पताल की व्यवस्था में और सुधार किया जायेगा. इस संदर्भ में अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया की दवा काउंटर पर मरीजों की भारी भीड़ को देखते हुए जल्द ही नया दया काउंटर को शुरू किया जायेगा. अधूरे पड़े कार्यों को भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है