Chhapra News : सदर अस्पताल में लगेगी दो नयी अल्ट्रासाउंड मशीन, होगी सहूलियत
Chhapra News : सदर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड विभाग की व्यवस्था पर लगातार प्रभात खबर के द्वारा खबर प्रकाशित करने के बाद अस्पताल प्रशासन ने संज्ञान लिया. अल्ट्रासाउंड विभाग को दो नयी मशीन उपलब्ध करायी गयी है.
छपरा. सदर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड विभाग की व्यवस्था पर लगातार प्रभात खबर के द्वारा खबर प्रकाशित करने के बाद अस्पताल प्रशासन ने संज्ञान लिया. अल्ट्रासाउंड विभाग को दो नयी मशीन उपलब्ध करायी गयी है. मशीन लाकर रखी गयी है. इसके इंस्टॉलेशन को लेकर इंजीनियरों को भी सूचना दे दी गयी है. सोमवार से इंस्टॉलेशन का कार्य शुरू हो जायेगा. इस संदर्भ में अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि नयी मशीनों से ओपीडी के मरीज समेत गर्भवती महिलाओं का जांच प्रतिदिन हो सकेगा. दो नयी मशीन में से एक मशीन प्रसूति विभाग में गर्भवती महिलाओं के लिए मुख्य तौर पर लगाया जा रहा है. जबकि एक मशीन से सामान्य मरीजों का जांच हो सकेगा. पुरानी मशीन को रिजर्व के लिए रखा जायेगा. जिससे अगर नयी मशीन में कोई खराबी आये या आपात स्थिति में उसे उपयोग में लाया जा सकेगा. विदित हो की अस्पताल में एक अल्ट्रासाउंड मशीन से जांच करने में चिकित्सकों को काफी परेशानी होती है. दो नयी मशीन लगने से चिकित्सक समेत मरीजों की परेशानी कम होगी. प्रतिदिन मरीजों के जांच में होगी वृद्धि : जानकारी के अनुसार ओपीडी में फिलहाल अल्ट्रासाउंड जांच के लिए प्रतिदिन 20 मरीज का ही निबंधन किया जाता है. नयी मशीन लगने के बाद अब जितने भी मरीजों का अल्ट्रासाउंड जांच चिकित्सक द्वारा लिखा जायेगा. उन सभी मरीजों का जांच हो सकेगी. प्रतिदिन ओपीडी से लगभग 25 से 30 मरीज जांच के अभाव में निराश लौट जाते हैं. वही निबंधन कराने के लिए सुबह चार बजे से ही मरीजों की भीड़ उमड़ जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है