फूड प्वाइजनिंग से दो लोगों की मौत, सात पटना रेफर
किलपुर पंचायत के बंगलापर गांव में फूड प्वाइजनिंग से दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक दर्जन से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें से सात लोगों को पटना के विभिन्न अस्पतालों में रेफर किया गया है. मृतकों में लक्ष्मीणी देवी (62 वर्षी) व पवन राय की तीन वर्षीया पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में हुई है.
दिघवारा (सारण). प्रखंड की अकिलपुर पंचायत के बंगलापर गांव में फूड प्वाइजनिंग से दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक दर्जन से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें से सात लोगों को पटना के विभिन्न अस्पतालों में रेफर किया गया है. मृतकों में लक्ष्मीणी देवी (62 वर्षी) व पवन राय की तीन वर्षीया पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में हुई है. वहीं, इसी गांव के तारकेश्वर राय, अशोक राय, पवन राय, राजकुमार राय, प्रभावती देवी, रामनिवास, बिट्टू कुमार, गणेश राय, विक्की कुमार, चिंटू कुमार आदि बीमार हैं. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी. फूड प्वाइजनिंग व मौत होने की सूचना पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया. सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक, एसडीपीओ नवल किशोर, बीडीओ डॉ अजीत कुमार, सीओ मिट्ठू प्रसाद व सीएचसी दिघवारा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोशन कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. वहीं, सीएचसी से पहुंची मेडिकल टीम ने गांव में ही कैंप लगाकर कई पीड़ितों का इलाज किया. एसडीओ ने मुखिया प्रतिनिधि वकील राय व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली और हरसंभव प्रशासनिक मदद देने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव की एक महिला के दाह संस्कार के बाद दुधमुंही की विधि में खाने के बाद दर्जनों लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है