मशरक में बाइक और ऑटो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल, रेफर

मशरक प्रखंड के मदारपुर नोनिया टोली गांव के पास ऑटो और बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 10:38 PM

मशरक प्रखंड के मदारपुर नोनिया टोली गांव के पास ऑटो और बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया. घायलों मे मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी मनवर हुसैन के पुत्र इस्लाम हुसैन व बलिराम राम के पुत्र रंजीत कुमार राम शामिल हैं. दुर्घटना के मामले में बताया कि रंजीत कुमार राम अपना ऑटो चलाते हुए मदारपुर से सहाजीतपुर जा रहे थे, तो वहीं इस्लाम मंसूरी बाइक पर अपनी बुआ के साथ सहजीतपुर से अपने घर मदारपुर आ रहे थे. उसी क्रम में मदारपुर नोनिया टोली के समीप बाइक और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गयी. घायलों को 112 पेट्रोलिंग टीम द्वारा इलाज के मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इधर, परसा-मकेर मुख्य पथ पर स्थानीय थाना क्षेत्र के फतेपुर गांव के समीप अज्ञात बाइक चालक ने एक 28 वर्षीया महिला को जोरदार ठोकर मार दी. बुरी तरह से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल महिला फतेहपुर निवासी टिंकू कुमार की पत्नी सोनम देवी बतायी जाती है. परिजनों ने बताया कि महिला मकेर में ननद की सास के देहांत होने पर गयी थी. घर लौटने के क्रम में अपने घर के समीप ऑटो से उतर कर सड़क पार ही कर रही थी कि अज्ञात बाइक चालक ने जोरदार ठोकर मार दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version