कार्य में लापरवाही के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित

एसपी डॉ कुमार आशीष ने कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित पुलिसकर्मीनगरा थाना में पदस्थापित सअनि भागीरथ कुमार सिंह व सिपाही मुकेश कुमार हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:12 PM

छपरा. एसपी डॉ कुमार आशीष ने कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित पुलिसकर्मीनगरा थाना में पदस्थापित सअनि भागीरथ कुमार सिंह व सिपाही मुकेश कुमार हैं. एसपी ने बताया कि सअनि भगीरथ द्वारा बालू माफिया, शराब माफिया को मदद करने, थानाध्यक्ष की अनुपस्थिती में थाना आने वाले व्यक्तियों के साथ अभद्र व्यवहार, पूर्व में निलंबित चैकीदार के साथ मिलकर अवैध मानव व्यापार में संलिप्त रहने, केस के नाम पर रुपये लेने व गिरफ्तार कर थाने लाये अभियुक्त के पाॅकेट से जबरन रुपये निकाल लेने जैसे अवैध कार्य में संलिप्त होने की सूचना पूर्व में मिली थी. भागीरथ को पूर्व में सावधान करने के वावजूद भी इन अवैध कार्यों में संलिप्तता पायी गयी. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि यातायात संधारन हेतु साढ़ा ओवर ब्रिज के उत्तरी छोर पर प्रतिनियुक्त सिपाही 738 मुकेश कुमार बिना सूचना के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाये गये. मोबाइल पर संपर्क करने पर नंबर बंद पाया गया. इनका यह कृत कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता एवं मनमानेपन का परिचायक है. इन्हें भी निलंबित किया गया है. सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आज से चलेगा अभियान छपरा. यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. पूरे शहर में आज से सख्ती से वन वे के नियमों का पालन कराया जायेगा. शहर के वैसे इलाके जहां लोग सड़क पर इधर-उधर वाहन खड़ी कर देते हैं. उन पर भी कार्रवाई होगी. इसके साथ ही वैसे दुकानदार जिन्होंने सड़क पर आगे बढ़कर कब्जा जमा लिया है या वैसे फुटपाथी दुकानदार जिन्होंने जानबूझकर अतिक्रमण कर यातायात को प्रभावित किया है. वैसे दुकानदारों पर कार्रवाई होगी. इसके पूर्व भी यातायात में बाधा बनने वाले कई दुकानदारों को चिन्हित किया गया है. जिन्हें अंतिम चेतावनी भी दी जा चुकी है. सोमवार से शुरू हो रहे इस अभियान में पूर्व में जिन लोगों को चेतावनी मिल चुकी है और यदि वह इसके बाद भी अतिक्रमण करते पाये गये तो उनकी दुकानों को सील करने की तैयारी भी की जायेगी. इसके लिए नगर निगम से भी समन्वय बनाया गया है. एसपी डॉ कुमार आशीष ने ट्रैफिक पुलिस को विशेष हिदायत भी दी है. यातायात डीएसपी बसंती टुडू स्वयं इस अभियान की मॉनिटरिंग करेंगी. विदित हो कि गत दिनों शहर में इधर-उधर बाइक खड़ी करने वालों पर भी कार्रवाई करते हुए क्रेन से 50 से भी अधिक बाइक उठायी गयी थी. इसके बाद वाहन चालकों में हड़कंप मच गया था. लेकिन अभी भी शहर के कई इलाकों में ऐसा देखा जा रहा है कि बीच सड़क पर दुकान लग रही है और लोग बाइक खड़ी कर रहे हैं. जिसके कारण यातायात अवरुद्ध हो रहा है. खासकर सुबह आठ बजे से शाम सात बजे के बीच शहर के कई ऐसे बाजार हैं. जहां अतिक्रमण के कारण आवागमन प्रभावित होता है. उन सभी जगहों पर आज सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच दो टीम अलग-अलग निकलेगी. जहां जांच के क्रम में अतिक्रमण करते पाये जाने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version