Chhapra News : दाउदपुर ग्रामीण बैंक के समीप सड़क दुर्घटना में दो शिक्षकों की मौत

Chhapra News : छपरा सिवान मुख्य मार्ग स्थित दाउदपुर ग्रामीण बैंक के समीप शनिवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:40 PM

दाउदपुर(मांझी). छपरा सिवान मुख्य मार्ग स्थित दाउदपुर ग्रामीण बैंक के समीप शनिवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही दाउदपुर थाना पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के शव को अपने कब्जे में लिया और इसकी सूचना मृतक के परिजन को दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक जलालपुर गांव के निवासी शिक्षक रमेश तिवारी के पुत्र शिक्षक राणा तिवारी व एक छपरा के विक्रांत प्रियदर्शी शिक्षक बताये जाते है. वही राणा एकमा के गंजपर विद्यालय से डियूटी कर अपने साथी शिक्षक के साथ घर लौट रहे थे. तभी दाउदपुर बाजार के नजदीक मुख्य मार्ग पर खड़ी एक ट्रक से गंभीर रूप से टक्कर खा कर दोनों बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गये. राणा के शादी एक वर्ष पूर्व हुयी थी. मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया.

असम के गुवाहाटी में हार्ट अटैक से सीआरपीएफ के जवान की मौत

दिघवारा. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अधीन सैदपुर गांव निवासी दीनानाथ राय के पुत्र व असम के गुवाहाटी में सीआरपीएफ के 175 बटालियन में एसआइ के पद पर कार्यरत 40 वर्षीय रंजीत कुमार यादव उर्फ रंधीर की शुक्रवार की देर शाम हार्ट अटैक से मौत हो गयी.जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को उक्त जवान अपनी ड्यूटी पर था तभी उसकी स्थिति अचानक गंभीर हो गई बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर जवान के मौत की सूचना जैसे ही उसके घर सैदपुर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता दीनानाथ राय, मां कृष्णा देवी, भाई सोनू,पत्नी रीना देवी, बेटी पूजा,काजल व राजवीर समेत अन्य रिश्तेदार शोक में डूब गये. वहीं मौत की खबर मिलते ही जवान के घर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. घर पर जुटे लोग परिजनों को सांत्वना देते देखे गए. वर्ष 2008 में रंजीत की सीआरपीएफ में नियुक्ति हुई थी. जवान बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में दिखा. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को उक्त जवान का पार्थिव शरीर उसके घर पहुंचेगा. इसके बाद उनके चाहने वालों के बीच उनकी अंत्येष्टि की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version