Chhapra News : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत
Chhapra News : डोरीगंज बलुआ पश्चिमी निवासी पशुपति राय व उनकी पत्नी मोतीराज देवी की गुरुवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गयी. यह घटना नयागांव थाना क्षेत्र के चतुरपुर स्थित निर्माणाधीन फोरलेन पर हुयी.
नयागांव. डोरीगंज बलुआ पश्चिमी निवासी पशुपति राय व उनकी पत्नी मोतीराज देवी की गुरुवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गयी. यह घटना नयागांव थाना क्षेत्र के चतुरपुर स्थित निर्माणाधीन फोरलेन पर हुयी. दोनों पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर पटना की ओर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. घटनास्थल पर महिला की मौत हो गयी. वहीं पति ने अस्पताल में दम तोड़ा. नयागांव थाना के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि मोतीराज देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि उनके पति पशुपति राय को गंभीर चोटें आईं. उन्हें तुरंत सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया. मृतकों के परिवार में गहरा शोक है. हादसे की खबर जैसे ही मृतक के घर पहुंची. परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी. यह दुर्घटना पूरे गांव को स्तब्ध कर गयी है क्योंकि पशुपति राय और मोतीराज देवी के परिवार की सारी उम्मीदें उनके ही सहारे थी. इस अप्रत्याशित हादसे ने पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया है.
भटगाई में ससुराल वालों पर विवाहिता की हत्या कर शव को छुपाने का पिता ने लगाया आरोप
तरैया. थाना क्षेत्र के भटगाई गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव को छिपा देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतका के पिता व यूपी के प्रतापगढ़ जिला के लीलापुर थाना क्षेत्र के तुला सरायसंसरा निवासी राघवेन्द्र सिंह ने तरैया थाने में अपनी पुत्री की हत्या का मामला दर्ज कराया है. जिसमें पति समेत छह लोगों को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मैं अपनी पुत्री रानी सिंह की शादी 23 अगस्त 2023 को तरैया थाना क्षेत्र के भटगाई निवासी सुरेन्द्र सिंह के पुत्र प्रितोष सिंह के साथ किया था. जब से शादी हुई ससुराल वाले उसको हमेशा प्रताड़ित करते थे. कई बार मेरे सामने भी उसके साथ मारपीट करते थे तो समझा बुझा कर मामला को शांत कराये थे. मेरा मुंबई में प्रॉपर्टी है. जिसे दमाद प्रितोष सिंह व उनके भाई अपने नाम कराने को लेकर हमेशा मेरी पुत्री के साथ मारपीट कर दबाव बनाते थे. 24 दिसम्बर को दोपहर बाद मेरे मोबाइल पर फोन आया कि आपकी बेटी मर गयी है और प्रितोष सिंह फोन काट दिया. जब दुबारा फोन किये तो दूसरा आदमी फोन रिसीव कर गाली गलौज करते हुए बोला कि तुम्हारी बेटी मर गयी है. तुमलोग आओगे तो तुमलोगों को भी मारेंगे बोल करके फोन काट कर फोन बंद कर दिया. उसके बाद जब भटगाई प्रितोष सिंह के घर पहुंचा तो घर में ताला बंद था. आसपास के लोगों से पता चला कि मेरी पुत्री को उसी दिन सभी लोगों ने मिलकर मारकर उसके शव को छिपा दिये है और साजिश करके घर में ताला बंद कर भाग गये है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है