15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरयू नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

थाना क्षेत्र के फतेहपुर सरैया के समीप सरयू नदी के छाड़न में नहाने गये चार लड़कों में से दो लड़कों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी.

मांझी. थाना क्षेत्र के फतेहपुर सरैया के समीप सरयू नदी के छाड़न में नहाने गये चार लड़कों में से दो लड़कों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. दो पड़ोसी युवकों के डूबने की खबर पाकर गांव में कोहराम मच गया तथा नदी किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. परिजनों के रुदन क्रन्दन व चीत्कार से वहां का माहौल गमगीन हो गया. घटना रविवार की है. सरयू नदी में नहाने के दौरान दो युवकों को एक साथ डूबने की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अमित कुमार राम राजस्व कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच गये. पुलिस तथा राजस्व कर्मचारी मुन्ना कुमार की देख-रेख में स्थानीय गोताखोरों नें घटना के लगभग ढाई घंटे बाद दोनों के शवों को ढूंढ निकाला. बाद में पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मृतकों में फतेहपुर सरैया गांव निवासी धर्मेंद्र चौधरी का एकलौता पुत्र रोहित कुमार चौधरी उम्र 18 वर्ष तथा सकलदेव चौधरी का पुत्र अंकित कुमार चौधरी उम्र 15 वर्ष शामिल हैं. अंकित अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. मौके पर राजस्व कर्मचारी मुन्ना कुमार के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण आदि मौजूद थे.

बुझ गया घर का इकलौता चिराग

नदी में नहाने के दौरान डूबे युवको में रोहित कुमार घर का इकलौता पुत्र था. डूबने से घर का चिराग बुझ गया. मृतक पंजाब के काम करता था. रक्षाबंधन पर वह पंजाब से घर आया था. रोहित की मां एक बात कह कर बेहोश हो जा रही थी.हे भगवान हम केकर का बिगड़ले रहनी ह की इ सजा देहले ह. घटना के बाद पूरे गांव में सन्नटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें