Chhapra News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवक घायल

Chhapra News : शीतलपुर सिवान एसएच 73 पर थाना क्षेत्र के हरपुर परसा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:09 PM

परसा . शीतलपुर सिवान एसएच 73 पर थाना क्षेत्र के हरपुर परसा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गये. घटना के तुरंत बाद 112 डायल पर तैनात एएसआइ बिनोद कुमार शर्मा और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक डॉ. दयाशंकर ने प्राथमिक उपचार के बाद युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक सोनहो से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान हरपुर परसा के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और घटनास्थल से फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर एसआइ शीतलाल प्रसाद गुप्ता और एएसआइ बिनोद कुमार शर्मा ने पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और घटना से संबंधित जानकारी जुटाई. पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है. इस हादसे ने सड़क सुरक्षा और जिम्मेदारीपूर्ण वाहन चलाने की जरूरत पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिये हैं. पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version