Chhapra News : अनियंत्रित कार की ठोकर से दो युवक घायल, छह वाहन छतिग्रस्त
Chhapra News : परसा प्रखंड के माड़र पैक्स चुनाव के दौरान एक अनियंत्रित कार चालक ने सड़क किनारे बैठे दो लोगों को टक्कर मार दी. इसके बाद भागने के दौरान कार ने पांच बाइक और दो साइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
परसा प्रखंड के माड़र पैक्स चुनाव के दौरान एक अनियंत्रित कार चालक ने सड़क किनारे बैठे दो लोगों को टक्कर मार दी. इसके बाद भागने के दौरान कार ने पांच बाइक और दो साइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना माड़र पैक्स के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खेमाडीह मतदान केंद्र के पास हुई, जहां मतदान प्रक्रिया चल रही थी. सड़क किनारे पैक्स अध्यक्ष के प्रत्याशी के समर्थक पर्चियां काटने का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान माड़र बाजार की ओर से तेज गति में आ रही एक अनियंत्रित कार ने पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी लाल प्रकाश के चाचा हरेंद्र राय और बहनोई अजित कुमार को टक्कर मार दी. घटना के बाद कार चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन सड़क पर खड़ी पांच बाइक और दो साइकिलों को ठोकर मार दी. इस घटना को देखकर मतदान केंद्र के पास मौजूद लोगों ने तुरंत चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. हालांकि, चालक भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला. बाद में लोगों ने उसे फिर से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना में घायल हरेंद्र राय परसा के निवासी हैं, जबकि अजित कुमार सोनपुर थाना क्षेत्र के गंगाजल निवासी हैं. दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दुर्घटना ग्रस्त वाहन और चालक को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद मतदान केंद्र के पास अफरा तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने सभी प्रभावित वाहनों को जब्त कर लिया है और घटना से जुड़े तथ्यों को खंगाल रही है. वहीं घायल परिजनों और स्थानीय लोगों ने न्याय की मांग की है. ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत दाउदपुर (मांझी). पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा सिवान रेल खंड स्थित बनवार रेलवे फाटक संख्या 59 पर ट्रैक पार कर रहे एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह छपरा की ओर से अप ट्रेक पर आ रही 05060 स्पेशल ट्रेन के चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने स्टेशन मास्टर समेत दाउदपुर थाना को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे आरपीएफ के द्वारा शव को ट्रैक से हटाया गया. पुलिस मृत व्यक्ति के पॉकेट से मिले डायरी के आधार पर सिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है