Chhapra News : पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल
Chhapra News : खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक पर शुक्रवार को पिकअप वाहन और बाइक की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद करते हुए उन्हें नगरा के रामपुर कला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
नगरा. खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक पर शुक्रवार को पिकअप वाहन और बाइक की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद करते हुए उन्हें नगरा के रामपुर कला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घायलों की पहचान पिठौरी गांव निवासी अखिलेश भगत के पुत्र रविशंकर कुमार व पीयूष कुमार के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक छपरा से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान कृष्णा चौक के समीप अचानक अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन में टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक बाइक से गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आयी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गये और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सक डॉ. सौरभ कुमार राज ने बताया कि दोनों युवकों की हालत गंभीर थी. इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा रेफर कर दिया गया. वहीं घटना की सूचना पाते ही खैरा थाना के पुलिसकर्मी अंसार अहमद सिद्दीकी, चौकीदार धीरज कुमार और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने दुर्घटना में शामिल बाइक और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है. सांप के डसने से युवती की हुई मौत रिविलगंज. थाना क्षेत्र के सेंगरटोला में एक युवती को सर्प ने काट लिया. जिसे आनन फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सक ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इधर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गया और दहार मारकर रोने लगे. मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगरटोला निवासी उमेश कुमार गुप्ता के 17 वर्षीय पुत्री रीतिका कुमारी बतायी गयी. बताया जाता है कि वह घर में सोई थी, इस दौरान खीड़की के रस्ते सर्प घुस गया और उसे काट लिया. काटने के बाद छटपटा कर रीतिका उठी और देखा कि सर्प ने काट लिया है, उसके बाद परिजनों को बुलाया तो सांप वही बैठा था, सांप को लोगों ने मार दिया. लेकिन परिजनों के काफी प्रयास के बावजूद भी रितिका नहीं बच पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है