तरैया . थाना क्षेत्र के तरैया-मसरख एसएच 73 पर रामबाग नहर पुल के समीप अनियंत्रित कार व बाइक की आमने – सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी है. घटना शुक्रवार की रात्रि लगभग 10 बजे की है. कार सवार युवक गंडार गांव निवासी ललन राय का 21 वर्षीय पुत्र हैप्पी कुमार है. वही दूसरा मृतक बाइक चालक पोखरेड़ा निवासी वीरेन्द्र राय का 30 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार यादव है. कार पर सवार युवक घर से तरैया बाजार मेला घूमने आ रहे थे. जबकि बाइक चालक पोखरेड़ा अपने घर से गंडार गांव स्थित गौरैया बाबा के स्थान पर पूजा करने जा रहा था. इसी बीच एसएच 73 पर जय हिंद ढाबा के समीप अनियंत्रित कार ने पहले बाइक में ठोकर मारी उसके बाद बिजली के पोल में टकरा कर खेत में चारों खाने चित हो गयी. गड़ार निवासी कार में सवार हैप्पी कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पोखरेड़ा निवासी बाइक चालक धनंजय का इलाज के दौरान मौत हो गयी. दोनों युवक नवरात्र में दशहरा पर्व को लेकर बाहर से घर आये हुए थे. वहीं मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर जनप्रतिनिधियों ने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हुए थे.
सड़क दुर्घटना में मशरक के युवक की मौत
मशरक. सीवान एनएच 227 ए पर भगवानपुर थाना अंतर्गत माघर बाइस कट्ठा के पास शनिवार की शाम बोलोरो के धक्के से मशरक जजौली के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव का बताया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद उसका शव रविवार की सुबह में घर पहुंचा.मृतक रघुनाथ महतो का 40 वर्षीय पुत्र रामचन्द्र महतो था. मृतक की पत्नी रीना देवी एवम तीन पुत्र सहित परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है