Saran News : बाइक से घर लौट रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला, एक की मौत व दूसरा घायल
Saran News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुरुवार की देर रात एक बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गयी.
Saran News : दिघवारा. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुरुवार की देर रात एक बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना छपरा हाजीपुर फोरलेन सड़क पर नयागांव थाना क्षेत्र के ग्रीन सिटी कैंपस के पास की है.
मृतक की पहचान अवतारनगर थाना क्षेत्र के हराजी गांव निवासी वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी के 26 वर्षीय पुत्र बिंधेश कुमार त्रिपाठी उर्फ रुखानी बाबा के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक इसी गांव के बृजलाल राय का 22 वर्षीय पुत्र लोकेश कुमार बताया जाता है.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर हर दिन की तरह गुरुवार को पहलेजा से काम खत्म कर अपने घर लौट रहे थे, तभी नयागांव के ग्रीन सिटी कैंपस के समीप बाइक सवार दोनों युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे बिंधेश की मौके पर ही मौत हो गयी.
वहीं लोकेश को बेहतर इलाज के लिए पटना के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उधर घटना की खबर मिलते ही हराजी गांव में कोहराम मच गया और मृतक के घर परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया है.
Saran News : जवान बेटे की मौत से सदमे में दिखा पूरा परिवार, ढांढस बंधाते दिखे लोग
पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे बिंधेश का शव जैसे ही उसके घर पहुंचा तो हर किसी का रोते रोते बुरा हाल था. जवान बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में दिखा. मृतक के पिता व रिटायर्ड प्रधानाध्यापक वशिष्ठ नारायण शास्त्री त्रिपाठी की आंखें नम थी तो वहीं बड़ा भाई पद्मेश त्रिपाठी भी बेसुध पड़े थे.
स्थानीय लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुटे थे. जानकारी के मुताबिक बिंदेश की शादी 19 मई 2021 को हुई थी और उसकी नौ माह की एक छोटी बेटी लक्ष्मी है.
Saran News in Hindi : click here