छपरा. जिले में सरकारी और निजी विद्यालयों में नामांकित 5.84 लाख छात्रों में अबतक 1.21 लाख छात्रों का अपार आइडी बन पाया है. जो कि राज्य स्तर पर काफी खराब परफॉर्मेंस दर्शा रहा है. अभी तक की उपलब्धि मात्र 20 फीसदी ही है, ऐसे में जिले के अधिकारियों के लिए चिंता का विषय है. राज्य और जिले के बड़े अधिकारियों के द्वारा कड़ा रुख अख्तियार करने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अब लापरवाह हेडमास्टरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. सारण के 223 प्राइवेट स्कूल कार्रवाई के दायरे में आ चुके हैं. इन निजी विद्यालयों में अपार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू तक नहीं हो पायी है. जिस पर विभागीय कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियंका रानी ने यू डाइस कोड बंद करने को लेकर विभाग को पत्र लिखा है.
क्या है अपार आइडी
जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय में नामांकित वर्ग पहली से 12वीं तक के छात्रों का आधार आइडी कार्ड की तरह अपार आइडी कार्ड जनरेट किया जाएगा. अपार ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमी अकाउंट रजिस्ट्री के जरिए छात्रों का परमानेंट डेटाबेस बनेगा. इसके माध्यम से आधार कार्ड की तरह उनके विशिष्ट नंबर तैयार किया जाएगा. 12 अंकों के इस अपार आईडी में छात्रों से संबंधित अकादमी वर्ष के सभी विवरण छात्रवृत्ति, उपलब्धि, पुरस्कार आदि के बारे में जानकारी डिजिटल रूप में रखी जाएगी.अभिभावकों को किया जा रहा है जागरूक
जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर ने बताया कि इसके लिए स्कूलों में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अभिभावकों को अपार आइडी बनाने के बारे में जानकारी दी जा रही है. उनसे सहमति लेकर फॉर्मेट जारी किया जा रहा है. इसमें अभिभावकों का आधार आइडी का छाया प्रति संलग्न करते हुए डिटेल भरा जा रहा है यह सहमति स्कूल में सुरक्षित रखा जा रहा है. इस सहमति पत्र के आलोक में बच्चों का अपार आईडी जेनरेट किया जा रहा है.वन नेशन वन आइडी का फंडा
स्कूल में अध्ययनरत सभी बच्चों का अपार आइडी कार्ड जनरेट करने को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं. जानकारी हो कि वन नेशन वन आइडी के तर्ज पर अपार आइडी जेनरेट करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, प्रखंड साधन सेवी, प्रधानाध्यापक और कंप्यूटर शिक्षकों को निर्देशित किया है.आंकड़ों में सारण की स्थिति
-प्रखंडों की संख्या 20-19 दिसंबर तक आधार वाले बच्चे 584221-19 दिसंबर तक त्रुटि डाटा 6427-19 दिसंबर तक अपार जेनरेशन 121673-प्रतिशत में अपार जेनरेशन 20.83क्या कहते हैं पदाधिकारी
लापरवाह स्कूलों के हेड मास्टरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सबसे पहले यू डाइस रद्द किया जा रहा है उसके बाद अन्य कार्रवाई की जाएगी.प्रियंका रानी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियानडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है