chhapra news : सदर अस्पताल में सीरियल नबंर से अल्ट्रासाउंड नहीं होने से मरीजों ने किया हंगामा
chhapra news : सदर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड विभाग में मरीजों ने कर्मी की लापरवाही को लेकर जमकर हंगामा किया. बुधवार को अल्ट्रासाउंड विभाग में तैनात महिला स्वास्थ्यकर्मी के द्वारा की जा रही अनियमितता को लेकर मरीज के परिजन उग्र हो गये.
छपरा. सदर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड विभाग में मरीजों ने कर्मी की लापरवाही को लेकर जमकर हंगामा किया. बुधवार को अल्ट्रासाउंड विभाग में तैनात महिला स्वास्थ्यकर्मी के द्वारा की जा रही अनियमितता को लेकर मरीज के परिजन उग्र हो गये. उन लोगों का साफ तौर पर आरोप था कि पर्ची को क्रम से नहीं लगाया जा रहा है. सुबह चार बजे से लाइन में लगकर अल्ट्रासाउंड की पर्ची कटा रहे मरीज जब विभाग में पहुंच रहे है, तो उनकी पर्ची निचले क्रम पर पहुंच जा रही है. आलम तो यह है की पर्ची के ऊपर अंकित नंबर को भी बदल दिया जा रहा है. काउंटर से इंचार्ज के द्वारा अल्ट्रासाउंड की पर्ची क्रम संख्या तीन पर काट कर विभाग में भेजा जा रहा है, तो वह अल्ट्रासाउंड विभाग में पहुंचने के साथ ही क्रम संख्या 23 पर पहुंच गया. महिला स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही को लेकर सुतिहार निवासी रूपा देवी ने बताया कि यहां कर्मचारियों की मिलीभगत से भारी लापरवाही बरती जा रही है. आगे के मरीज को निचले पायदान पर कर दिया जा रहा है. सुबह पांच बजे से ही हम लोग कतार में खड़े हैं और दिन के बारह बजे तक नंबर नहीं आया. खैरा से आये मरीज व शिक्षक अरमान ने बताया कि अल्ट्रासाउंड विभाग में प्रतिदिन 20 मरीज का ही निबंधन किया जाता है तो तीस मरीज कैसे अंदर जा रहे हैं.
नये मशीन का दो दिनों में होगा इंस्टॉलेशन
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी ने बताया कि सदर अस्पताल में प्रसूति महिलाओं की जांच के लिए दो नयी मशीन आ गयी है. लेकिन उसका इंस्टॉलेशन अब तक नहीं हो पाया है. दो दिनों में उसका इनस्टॉलेशन करा लिया जायेगा. विदित हो की प्रसूति महिलाओं के लिए अस्पताल प्रशासन ने विभाग में ही एक जगह चिह्नित किया है. जहां पर उक्त मशीन को लगाया जायेगा. जिससे गर्भवती महिलाओं की जांच सुगम हो जायेगी. नयी मशीन लगने के बाद आने वाले समय में मरीजों को काफी सहूलियत होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है