20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिन से सदर अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन खराब, 500 से अधिक मरीज बिना जांच लौटे

खराब होने के एक-दो दिन बाद एक बार बाहर से टेक्नीशियन बुलाकर इसे ठीक कराया गया. कुछ देर अल्ट्रासाउंड मशीन चली भी, लेकिन उसके बाद इसने काम करना बंद कर दिया

छपरा. सदर अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन बीते 10 दिनों से खराब है. इस वजह से करीब 500 मरीजों को बिना जांच के ही अस्पताल से लौटना पड़ा. खराब होने के एक-दो दिन बाद एक बार बाहर से टेक्नीशियन बुलाकर इसे ठीक कराया गया. कुछ देर अल्ट्रासाउंड मशीन चली भी, लेकिन उसके बाद इसने काम करना बंद कर दिया. हर दिन मरीज अल्ट्रासाउंड कराने की उम्मीद में सुबह छह बजे से ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कतार में खड़े हो जाते हैं, लेकिन नौ बजे अल्ट्रासाउंड विभाग के खुलने पर मौजूद कर्मी से मशीन खराब होने की बात सुन वे निराश हो जाते हैं. इससे पहले भी कई बार मशीन खराब हुई थी. लोकल इंजीनियर को बुलाकर इसे ठीक करा लिया जा रहा था. लेकिन इस बार सफलता हाथ नहीं लग रही. बीते पांच-छह महीने में मशीन कई बार बिगड़ चुकी है. इससे अल्ट्रासाउंड विभाग में अनियमितता बनी हुई है. पिछले महीने भी मशीन खराब हुई थी. तब तीन दिनों तक अल्ट्रासाउंड नहीं हो सकी थी. अल्ट्रासाउंड विभाग पहले ही चिकित्सक व कर्मियों की कमी झेल रहा है. ऊपर से बार-बार खराब हो रही मशीन से मरीजों का काफी नुकसान हो रहा है. उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. संदर्भ में अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि जल्द ही मशीन ठीक कर ली जायेगी. वहीं, मरीजों व परिजनों ने बार-बार मशीन में आ रही खराबी को देखते हुए इसे अविलंब बदलकर नयी मशीन लगाने की जरूरत बतायी है. शुक्रवार व शनिवार को नहीं होती है जांच इस समय मशीन खराब है. लेकिन पहले भी अल्ट्रासाउंड विभाग में चिकित्सक की कमी का हवाला देते हुए मरीज को वापस भेज दिया जाता था. प्रतिदिन महज 20 से 25 ही मरीजों की ही अल्ट्रासाउंड जांच की जाती है. कुछ दिन पूर्व सप्ताह में एक दिन पटना में पदस्थापित महिला चिकित्सक आती थीं, जिसके बाद अल्ट्रासाउंड की संख्या 20 से बढ़ाकर 60 कर दी गयी थी. यह सुविधा सप्ताह के एक ही दिन शनिवार को मरीज को मिलती थी. लेकिन, अभी यह सुविधा बंद हो गयी है. शुक्रवार व शनिवार को चिकित्सकों की ड्यूटी नहीं रहने के कारण अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें