सदर अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन खराब, मरीज निजी जांच घर पर निर्भर
छपरा . सदर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड विभाग में बीते सोमवार से ही मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है. मंगलवार को भी अल्ट्रासाउंड विभाग बंद होने से मरीजों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
छपरा . सदर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड विभाग में बीते सोमवार से ही मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है. मंगलवार को भी अल्ट्रासाउंड विभाग बंद होने से मरीजों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. विदित हो कि अल्ट्रासाउंड विभाग में प्रतिदिन 30 से 40 मरीजों का अल्ट्रासाउंड होता था, लेकिन पिछले दो दिनों से इस पर भी पूरी तरह से विराम लग गया है. बारिश के मौसम में दूर-दराज से आये मरीज जब सदर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड विभाग में पहुंचे तो वहां पर अल्ट्रासाउंड बंद होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद मरीज अस्पताल प्रशासन को कोसते नजर आये. मरीजों का कहना था कि बारिश के बाद उमस भरी गर्मी में हम लोग 20 से 25 किलोमीटर दूर से जांच के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां पहुंचने पर यह सुविधा पूरी तरह से बंद होने की सूचना प्राप्त हो रही है. विभाग के बाहर मरीजों के हंगामा करने पर स्वास्थ्य कर्मी संगीता कुमारी ने समझाया कि अल्ट्रासाउंड मशीन खराब है. अस्पताल पप्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि मशीन बनने के लिए दिल्ली भेज दी गयी है. एक-दो दिन में अल्ट्रासाउंड जांच शुरू हो जायेगी. विदित हो कि अल्ट्रासाउंड मशीन के खराब होने से इमरजेंसी में आये मरीज व गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए निजी क्लीनिक जाना पड़ रहा है. मशीन खराब होने से दलालों की भी चांदी कट रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है