जेपीयू में इसी महीने होगी स्नातक के लंबित सत्रों की परीक्षाएं
स्नातक के लंबित सत्रों की परीक्षाएं जून माह में हर हाल में ली जायेंगी. विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. 10 जून तक परीक्षा फॉर्म भरने से संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी करने की सूचना मिली है.
छपरा. स्नातक के लंबित सत्रों की परीक्षाएं जून माह में हर हाल में ली जायेंगी. विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. 10 जून तक परीक्षा फॉर्म भरने से संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी करने की सूचना मिली है. विदित हो कि कुलपति प्रो प्रमेन्द्र कुमार वाजपेयी ने गत मई माह में ही स्नातक के लंबित सत्रों की परीक्षा के आयोजन से संबंधित नोटिफिकेशन जारी करने की बात कही थी. लेकिन मई के अंतिम सप्ताह में छपरा, महाराजगंज, सीवान व गोपालगंज में लोकसभा चुनाव होने के कारण नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जा सका. जून में स्नातक सत्र 2020-23 फाइनल इयर, सत्र 2021-24 पार्ट टू तथा सत्र 2023-27 फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं संभावित हैं. एक साथ हो सकती है तीन सत्र की परीक्षाएं परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्नातक सत्र 2020-23 फाइनल इयर, सत्र 2021-24 सेकेंड इयर व व सत्र 2023-27-फर्स्ट सेमेस्टर (सीबीसीएस ) की परीक्षाएं एक साथ आयोजित हो सकती हैं. इसके पहले भी लंबित सत्रों की परीक्षाएं एक साथ एक ही शेड्यूल पर ली जा चुकी हैं. पिछले तीन साल से पीजी के दो सत्रों की परीक्षा एक साथ हो रही हैं. वहीं गत वर्ष भी स्नातक के दो लंबित सत्रों की परीक्षा एक ही साथ एक ही शेड्यूल पर ली गयी थी. अभी स्नातक का तीन सत्र काफी विलंब से चल रहा है. वहीं स्नातक का वर्तमान सत्र भी अब छह माह पिछड़ गया है. ऐसे में इन सभी सत्रों को नियमित करने के उद्देश्य से एक साथ एक ही शेड्यूल पर परीक्षाएं हो सकती हैं. कॉलेज स्तर पर छात्रों को भेजी जा रही सूचना अभी विश्वविद्यालय ने परीक्षा से संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. लेकिन कई कॉलेजों द्वारा लंबित सत्र के छात्रों को इस माह में संभावित परीक्षा से संबंधित सूचना भेजी जा रही है. क्योंकि स्नातक के तीनों सत्र काफी पीछे चल रहे हैं. वर्ग संचालन पहले ही समाप्त हो चुका है. स्नातक सत्र 2023 में तो फर्स्ट सेमेस्टर के कोर्स को दो बार पढ़ाया जा चुका है. उसके बाद भी परीक्षा नहीं हुई है. ऐसे में अब कई छात्र-छात्राएं नियमित कॉलेज भी नहीं आ रहे हैं. कई छात्र-छात्राएं मुख्यालय से बाहर भी हैं. यही कारण है कि कॉलेज द्वारा बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप पर जून महीने में संभावित परीक्षाओं के आयोजन को लेकर जानकारी भेजी जा रही है. जिससे छात्र-छात्राएं प्रमंडल में ही बने रहे और ससमय परीक्षा में शामिल हो सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है