छपरा
. स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-27 की परीक्षा जनवरी में आयोजित की जायेगी. परीक्षा विभाग की ओर से इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी इंटरनल व मौखिक परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है. इंटरनल व मौखिक परीक्षा चार से 10 जनवरी तक संबंधित कॉलेजों में होगी. इसके बाद मुख्य विषयों की परीक्षा ली जायेगी. इस समय विश्वविद्यालय में वर्षांत का अवकाश है. उसके बावजूद भी परीक्षा विभाग के कार्यालय में लंबित परीक्षाओं के आयोजन को लेकर कामकाज जारी है. उन्होंने बताया कि परीक्षा सीबीसीएस पैटर्न पर होगी. विदित हो कि सत्र 2023-27 से जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पहली बार स्नातक के अंतर्गत च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू हुआ है. जिसके अंतर्गत कोर कोर्स के अलावा छात्रों को एक एडिशनल विषय भी अनिवार्य रूप से पढ़ना है. वहीं हर सेमेस्टर में एडिशनल विषय बदल जायेगा. मेन स्ट्रीम के साथ एडिशनल विषय पढ़ने की आजादी मिलने से स्नातक का कोर्स काफी रुचिकर हो गया है. सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं को सीबीसीएस सिलेबस पर आधारित पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाया गया है. परीक्षा भी इसी पैटर्न पर होगी. सीबीसीएस सिलेबस के अंतर्गत स्नातक को चार साल का कर दिया गया है. जिसमें कुल आठ सेमेस्टर बनाये गये हैं. पहले छह सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को डिग्री मिल जायेगी. वहीं दो और सेमेस्टर उतीर्ण करने के बाद डिग्री के साथ रिसर्च भी पूरा कर सकेंगे. वहीं चार सेमेस्टर पूरा करते ही छात्रों को डिप्लोमा मिल जायेगा. परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में छपरा, सीवान व गोपालगंज के विभिन्न अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में नामांकित करीब 23 हजार छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे. परीक्षा के केंद्र विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों को ही बनाया जायेगा. परीक्षा के आयोजन से पूर्व सभी कॉलेजों से वहां उपलब्ध सीटिंग अरेंजमेंट की जानकारी मांगी जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है