Chhapra News : इलाज के दौरान किशोर की मौत पर हंगामा, गुस्साये लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

Chhapra News : डोरीगंज थाना क्षेत्र में एक दवा दुकानदार की लापरवाही के चलते 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक किशोर की पहचान नगरा थाना क्षेत्र के नोरफर गांव निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:36 PM

डोरीगंज/छपरा. डोरीगंज थाना क्षेत्र में एक दवा दुकानदार की लापरवाही के चलते 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक किशोर की पहचान नगरा थाना क्षेत्र के नोरफर गांव निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई है. सुजीत, अपनी बहन के घर कालू टोला सिंगही आया हुआ था. घटना के मुताबिक, कमर दर्द की शिकायत के बाद परिजनों ने सुजीत का इलाज डोरीगंज थाना क्षेत्र के भैरोपुर चौक स्थित ””बोल बम मेडिकल”” के संचालक छोटे लाल चौरसिया से कराया जिसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गयी. जिससे आक्रोशित मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस की डायल 112 की गाड़ी पर पथराव भी किया गया, जिससे पुलिस की वाहन क्षतिग्रस्त हो गयी. प्राप्च जानकारी के अनुसार डोरीगंज थाना पुलिस ने आरोपी छोटे लाल चौरसिया और उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस दवा दुकान पर कई लोगों की जाने ले चूकने का आरोप है. लिहाजा आक्रोशित लोगों के गुस्से का शिकार आरोपित दवा दूकानदार की लोगों ने जमकर पिटाई की जिसे लोगों के बीच से निकालकर पुलिस ने छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां उसकी स्थिति नाज़ुक बनी हुई है. लोगों का कहना है कि आरोपी दुकानदार नकली और बिना लाइसेंस की दवाएं बेचने का काम करता है और हर बार पैसे के दम पर मामला रफा-दफा कर लेता है. वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने डोरीगंज के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची जिला पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version