छपरा.
रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों के मदेनजर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए भीड़ को कम करने के लिये लखनऊ-छपरा के बीच एक जोड़ी वंदेभारत स्पेशल एक्सप्रेस चलने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन वाया वाराणसी, सुरेमनपुर, बलिया व गाजीपुर सिटी के रास्ते चलेगी. इस संदर्भ में जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आरक्षित वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी का संचलन लखनऊ व छपरा से 25 अक्टूबर से आठ नवम्बर, 2024 तक 13 फेरों के लिये किया गया हैं. गाड़ी सं-02270 लखनऊ-छपरा वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवम्बर, 2024 तक लखनऊ से 14:15 बजे, प्रस्थान कर सुल्तानपुर से 16:05/16:07 बजे, वाराणसी जं से 18:20/18:25 बजे, गाजीपुर सिटी से 19:33/19:35 बजे, बलिया से 20:23/20:25 बजे, सुरेमनपुर से 20:55/20:57 बजे छपरा 21:30 बजे पहंुचेगी. वापसी यात्रा में गाड़ी सं-02269 छपरा–लखनऊ वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस 25, 26, 27, 28, , 30, 31 अक्टूबर एवं 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवम्बर,2024 तक छपरा से 23:00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23:35/23:37 बजे दूसरे दिन बलिया से 00:05/00:07 बजे, गाजीपुर सिटी से 00:59/01:01 बजे, वाराणसी जं 02:30/02:35 बजे सुल्तानपुर से 04:48/04:50 बजे छूटकर 06:30 बजे लखनऊ पहुँचेगी. इस आरक्षित गाड़ी में कुल 08 कोच की वन्देभारत रेक होगी. वही रेल प्रशासन ने अपील की है कि रेल गाड़ियों के रूट के अन्य ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नं. 139 डायल करें अथवा रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in देख सकते हैँ.पटना से छपरा के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू
छपरा. पाटलिपुत्र और छपरा के बीच बुधवार से एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया. फिलहाल इसे पूजा की भीड़ भाड़ के मद्देनजर 31 दिसंबर तक चलाया जायेगा. जबकि इसके विस्तारित होने की भी संभावना है. उक्त ट्रेन प्रति दिन पाटलिपुत्र से 8.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 10.50 बजे छपरा पहुंचेगी. वहीं छपरा से 03.20 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 05 .55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.विधायक ने दिखाई हरी झंडी, लोगों ने किया स्वागत
सांसद राजीव प्रताप रूडी के निदेश पर विधायक कृष्ण कुमार मंटू सिंह और प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने नया गांव स्टेशन पर हरी झंडी दिखाया. स्टेशन पर पहुंचने पर लोगों ने अंग वस्त्र और फुल माला से जोरदार स्वागत किया. लोगों ने ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड का भी अंग वस्त्र और माला से स्वागत किया. श्री सिंह ने कहा कि इस ट्रेन की मांग जिला वासी बहुत दिनों से कर रहे थे. जिसको लेकर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने रेलवे की बैठक में भी इस प्रस्ताव को रखा था और अधिकारी से बात कर ट्रेन का परिचालान जल्दी शरू करवाने की बात कही थी. ट्रेन का परिचालन शरू होने से जिलावासी मे खुशी का माहौल है. इस अवसर पर राजीव रंजन सिंह, दिलीप सिंह, अंकित गोस्वामी, राहुल कुमार, प्रमोद सिंह, यशवंत सिंह , एसीएम अशोक कुमार, स्टेशन सुप्रीटेंडेंट राजीव कुमार, अरुण सिंह, सुरेश सिंह, विगन सहनी, हरी नारयण सिंह आदि उपस्थित थे. कहां कहां रुकेगी यह ट्रेन : अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल दीघा ब्रिज हाल्ट, भरपुरा, पहलेजा घाट, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ा गोपाल, गोल्डेनगंज एवं छपरा कचहरी स्टेशनों पर रूकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है