दिघवारा. छपरा से सोनपुर के बीच फोरलेन सड़क के एक लेन सड़क पर अब जल्द ही वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा और फिर छपरा मुख्यालय से लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों से लोग फोरलेन सड़क के सहारे आसानी से हाजीपुर, सोनपुर और राजधानी तक कम समय में पहुंच सकेंगे. अभी मौजूदा समय में सोनपुर से लेकर दिघवारा के 17 नंबर रेलवे क्रासिंग तक ही फोरलेन के एक लेन पर वाहनों का परिचालन शुरू है, उसके बाद छपरा जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 का सहारा लेना पड़ता है. आमी पुल शुरू नहीं होने से राजधानी से वाहन दिघवारा, डोरीगंज के रास्ते छपरा तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे वाहनों को गड़खा के रास्ते छपरा की ओर पहुंचने की मजबूरी है. दिघवारा और हराजी के कल्लू चौक मोड़ के बीच आमी आरओबी पर बहुत तेजी में काम चल रहा है. सोमवार को आमी आरओबी पर पिचिंग व रोलिंग का काम पूरा कर दिया गया. अब कुछ ही दिनों में इस पुल से वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा. इसके बाद सोनपुर से छपरा तक फोरलेन के एक लेन सड़क पर वाहन सरपट दौड़ लगा सकेंगे. अभी आमी आरओबी के पास पिचिंग का काम पूरा करने के बाद जगह-जगह सांकेतिक बोर्ड व अन्य बोर्ड लगाया जाएगा और इसके बाद इस सप्ताह के अंत तक इस पुल से वाहनों का आवागमन शुरू हो जाने की उम्मीद है. इस पुल से वाहनों का आगमन शुरू हो जाने से न केवल फोरलेन पर गाड़ियां निर्बाध रूप से दौड़ सकेंगी बल्कि लोगों को जाम से मुक्ति भी मिलेगी. दिघवारा पश्चिम रेलवे ढाला के समीप यात्रियों को होने वाली परेशानी का भी अंत हो जाएगा. राजधानी से छपरा जाने में न केवल यात्रियों को कम वक्त लगेगा बल्कि परेशानी भी कम होगी. फोरलेन सड़क शुरू होने से दिघवारा में यात्री बसों का परिचालन फिर से शुरू होने की उम्मीद है जो पिछले कई वर्षों से बंद है. मरीजों को भी कम समय में पटना व हाजीपुर के बड़े अस्पतालों तक पहुंचाया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है