28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chapra News : स्ट्रीट वेंडर के लिए बनेगा वेंडिंग जोन, जगह का हुआ चयन

Chapra News : नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने स्वच्छ छपरा स्वस्थ छपरा के अभियान के तहत टाउन वेंडर कमेटी के साथ बैठक की और शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिए मदद करने की अपील की.

छपरा. नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने स्वच्छ छपरा स्वस्थ छपरा के अभियान के तहत टाउन वेंडर कमेटी के साथ बैठक की और शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिए मदद करने की अपील की. उन्होंने वेंडरों की सुविधाओं के लिए नगर और जिला प्रशासन के द्वारा क्या किया जा रहा है उसकी भी जानकारी दी. टाउन वेंडर कमेटी की बैठक में शहर के यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने की चर्चा हुई.

छपरा नगर निगम क्षेत्र को साफ सुथरा रखने के लिए सहयोग करने की बात नगर आयुक्त द्वारा कही गई. बैठक में उपस्थित ट्राफिक इंस्पेक्टर द्वारा वेंडरों को सुझाव देते हुए बताया गया की फुटपाथी दुकानदारों के द्वारा रोड पर किये गये व्हाइट मार्किंग के पीछे ही अपने ठेला या खुमचा रखना होगा, सड़क पर रखने वालों पर करवाई होगी. ताकि शहर का यातायात व्यवस्था सही रहे. टाउन वेंडिंग कमिटी के सदस्यों से नगर आयुक्त ने स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सहयोग करने को कहा गया, ताकि निगम की रैंकिंग बेहतर हो सके.

अपने दुकान के पास रखें डस्टबिन

नगर आयुक्त ने कहा की सभी वेंडर अपना अपना डस्टबिन रखे, ताकि सड़कों पर कचरा नहीं फैले. शहर साफ, सुन्दर और स्वच्छ दिखे. चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन अग्रवाल द्वारा कहा गया की शहर के अंदर सही तरीके से सभी वेंडर वेंडिंग करें, ताकि यातायात की समस्या नहीं हो और शहर अच्छा दिखे.

यहां बनेगा वेंडिंग जोन

शहर मे वेंडिंग जोन बनाने के लिए नये जगह का जगदम कॉलेज के पास चयनित किया गया है. जगदम कॉलेज के पास फुट ओवर ब्रिज बनेगा. उसी के बगल मे वेंडिंग जोन बनाने के लिए जिलापदाधिकारी द्वारा जगह को चयन किया गया है .जल्द ही वहां वेंडिंग जोन बन जायेगा. प्रधानमंत्री स्व निधि योजना में लिये गये वेंडर को लोन मिल गया है उसका प्रोफाइल तैयार करने के लिए वेंडर एसोसिएशन के अध्यक्ष को बोला गया ताकि सभी वेंडर का प्रोफाइल मौजूद रह सके. बैठक में नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय, प्रभारी उप नगर आयुक्त सह नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार, कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल 01,यातायात पुलिस अधीक्षक, चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, अर्चना सिंह, टाउन वेंडिंग कमिटी के अध्यक्ष मदन पंडित, कोषाध्यक्ष नसुमुद्दीन,उपाध्यक्ष बिष्णु जी, सुमन कुमार, सामुदायिक संगठक नितेश चौहान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें